भारतीय मार्केट में पेश हुई 28kmpl Mileage वाली Maruti Fronx की बेहतरीन कार, देखें

Vikash Kumar
3 Min Read
Maruti Fronx
WhatsApp Redirect Button

Maruti Fronx: अगर आप नया कार लेने की प्लानिंग कर रहे थे तो आज हम आपके लिए मारुति की एक ऐसी प्रीमियम कार लेकर आए जिसमें आपको बेस्ट फीचर्स और जबरदस्त माइलेज दिया जायेगा। हम बात कर रहे हैं Maruti Fronx कार की जो 28kmpl Mileage वाली कार है, इस कार की कीमत 7.52 लाख से शुरू होकर 12.18 लाख तक जाती है। आइये जानते हैं Maruti Fronx की बेहतरीन कार के बारे में पूरी डिटेल

Maruti Fronx फीचर्स

मारुति Fronx की बेहतरीन कार में फीचर्स के तौर पर आपको 9 inch Smart Play Pro Plus HD infotainment system, Apple CarPlay और एंड्राइड ऑटो जैसे प्रीमियम सुविधा मिलती है। जिसके मुताबित आपको Height adjustable driver seat, driver armrest, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, automatic climate कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस phone चार्जर, हेड अप डिस्प्ले, रियर AC वेंट और रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधा दी जाएगी।

Maruti Fronx
Maruti Fronx

Maruti Fronx इंजन और माइलेज

मारुति Fronx की बेहतरीन कार के बेस्ट परफॉर्मेंस की अगर बात करे तो आपको दो engine विकल्प भी मिलेंगे। जो 1 liter turbo petrol engine जो 100ps की शक्ति और 148nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा। ये Engine Mild Hybrid Technology के साथ आता है। जिसमे पांच स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स की सुविधा भी दी जाएगी। माइलेज की अगर बात करे तो आपको ये petrol engine के साथ 21.5km लीटर तक का माइलेज भी दिया जायेगा। ये 1.2 लीटर cng वेरिएंट के साथ 28.51km का माइलेज भी देगा।

Maruti Fronx कीमत

मारुति Fronx की बेहतरीन कार के कीमत की अगर बात करे तो बाजार में ये कार की कीमत 7.52 लाख से शुरू होकर 12.18 लाख तक जाती है।

ये भी पढ़े-

ब्रांडेड फीचर्स से लैस है शानदार Jawa 42 Bobber बाइक, देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन

सबका बदला लेगी नयी Gloster, बड़ा साइज और लक्ज़री फीचर्स से लेस

160KM की रेंज के साथ लड़कियों के दिलो पर राज आ गई Ather Rizta Electric Scooter

Maruti की इस 35 km माइलेज कार की सबसे ज्यादा डिमांड, देखें आसान EMI

Tata की जमाई हुई गोटी उड़ा देगी MG की नई इलेक्ट्रिक कार, 460 km रेंज

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment