Mahindra ScorpioN: भारत में बिग डैडी के नाम से मशहूर SUV Mahindra ScorpioN को काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं क्युकी इसका बड़ा रूप सभी को बहुत ही अच्छा और आकर्षक लगता हैं। कंपनी न अभी इस SUV पर आपको पूरे 70 हजार रुपयों के डिस्काउंट कर ऑफर दे रखा हैं जो की इसे एक खास डील के रूप में लाती हैं। चलिए आपको डिटेल्स देते हैं की SUV पर कैसा ऑफर आपको मिल रहा हैं और कार में आपको क्या क्या मिल जाता हैं।
Mahindra ScorpioN इंटीरियर
Mahindra ScorpioN के इंटीरियर में चलेंगे तो इसमें आपको सबसे पहले तो एक सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है जो की एक सेंट्रल कंसोल के साथ आता हैं। इसमें आप अपना एंटरटेनमेंट कर सकते हैं और म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं। इस स्क्रीन में आप नेविगेशन सुविधा का यूज़ भी कर सकते हैं जो की काफी ज्यादा बेहतर रहती हैं। कार में आपको स्टार्ट स्टॉप बटन और लेदर की बढ़िया फिनिश वाली सीट मिल जाती हैं।
सेफ्टी में भी जोरदार

Mahindra ScorpioN में आपको सेफ्टी भी काफी अच्छी मिल जाती है जिसमे आपको 6 एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कण्ट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएँ मिल जाती हैं। इस शानदार कार में आपको 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर वाल डीज़ल इंजन भी देखने को मिलता हैं। कार में आपको 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल रहा हैं जो की इसे तगड़ी परफॉरमेंस देता हैं।
आकर्षक लुक और डिज़ाइन
Mahindra ScorpioN के एक्सटीरियर लुक की बात करें तो यह काफी ज्यादा आकर्षक और हैवी लुक के साथ आती हैं। Mahindra ScorpioN का लुकआउट काफी ज्यादा बड़ा रहने के कारण इसे बिग डैडी के नाम से भी जाना जाता हैं जो की इसके पॉपुलैरिटी का एक बड़ा कारण हैं।
कीमतें और डिस्काउंट
भारत में Mahindra ScorpioN की कीमतों की बात करेंगे तो यह आपको वैसे तो आपको 14 लाख रूपए एक्स शोरूम से लेकर 25 लाख रूपए एक्स शोरूम तक देखने को मिलती हैं। लेकिन फ़िलहाल कंपनी ने इस SUV पर कैश डिस्काउंट और एक्सेस ऑफर मिलकर कुल 70 हजार रुपयों का डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा हैं।
यह भी पढ़े –
लौंडो की फेवरेट Honda Unicorn ने लिया नया अवतार, सिर्फ इतनी कीमत में हुई फिर से लांच