सबका बदला लेगी नयी Gloster, बड़ा साइज और लक्ज़री फीचर्स से लेस

Mayur Gawhade
3 Min Read
MG Gloster Facelift
WhatsApp Redirect Button

MG Gloster SUV : चाइनीज कार बनाने वाली कंपनी MG ने ऑटोमोबाइल मार्केट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, कंपनी ने किफायती कीमतों में बड़ी गाड़ियों की पेशकश कर कॉम्पिटिशन को बहुत बढ़ा दिया है जिससे ग्राहकों का भी इसे बहुत प्यार मिल रहा है। कंपनी की MG Gloster को देश में बहुत पसंद किया जाता है इसीलिए कंपनी इसके नया फेसलिफ्ट वेरिएंट लाने जा रही है जिसकी जानकरी हम आपको देने वाले है।

लुक में बड़े बदलाव

MG Gloster Facelift ने फ्रंट लुक को अपडेट कर इसे और भी ज्यादा क्रोम देने की कोशिश की गयी है, SUV के LED लीग सिस्टम में ही बदलाव किये गए है और टाइम रनिंग लैंप के साथ न्यू डिजाइन किए गए स्प्लिट-LED हेडलैंप और न्यू अलॉय व्हील और टेल-लैंप मिलने वाले है। पावर के लिए इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलने वाला है।

इंटीरियर भी मस्त है

MG Gloster Facelift
MG Gloster Facelift

MG Gloster Facelift के इंटीरियर की डिटेल्स भी सामने आ चुकी है, इसमें आपको एक 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है जो की मनोरंजन के फीचर्स के साथ आने वाला है। यहाँ एक और डिजिटल TFT यूनिट भी मिलने वाली है। इंटीरियर में आपको ऑल-ब्लैक लेआउट शादी मिलने वाला है।

इतनी रहने वाली है कीमत

MG Gloster Facelift को भारत में सड़को पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और इस देश में आने वाले फेस्टिवल सीजन में पेश किया जा सकता है। मार्केट में इसकी कीमतों को लेकर अनुमान है की यह 40 लाख रूपए एक्स शोरूम तक रह सकती है। लांच के बाद इसका मुकाबला Toyota Fortuner से रहने वाला है।

यह भी पढ़े –

सिर्फ इतना माइलेज दे रही है Guerrilla 450, खरीदने से पहले चेक कर लो

Royal Enfield की इस बाइक पर आप भी लगोगे स्वर्ग के राजा, क्लासी है इसका अंदाज

Nano Electric प्रेमियों के लिए सज धज के आ रही 400 km रेंज वाली मिनी कार

ग्राहकों को आराम से पसंद आ रही Maruti Invicto, तगड़े फीचर्स से भरी पड़ी

सिर्फ 11 लाख में आजाएगी Tata की कूप SUV, मिलते है तगड़े फीचर्स

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment