Yamaha FZ X: अगर आप भी कोई क्लासिक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन आपका बजट थोड़ा कम हैं तो आप Yamaha FZ X को भी खरीद सकते हैं। यह क्लासिक अंदाज में आने वाली भौकाली बाइक काफी कम कीमतों में भी एक कंटाप लुक और दमदार इंजन के साथ आती हैं। आइये आपको इसकी पूरी डिटेल्स देते हैं।
हाई पावर इंजन
Yamaha FZ X में आपको मिल जाता हैं एक BS6.2 वाला 149cc का एयर-कूल्ड, SOHC सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक हाई पावर इंजन हैं जो की 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं। यह इंजन 7250rpm पर 12.4PS की पावर और 5500rpm पर 13.3Nm का टॉर्क बनता है।
बाइक का माइलेज
Yamaha FZ X में आपको काफी क्लासिक लुक के साथ फ्रंट लुक में एक LED DRLs वाला हेडलाइट मिल जाता है। बाइक में एक 10 लीटर का पेट्रोल टैंक लगा हुआ हैं, बाइक में आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की काफी बढ़िया हैं।
दमदार फीचर्स
Yamaha FZ X में फीचर्स के तौर आपको मिल जाता हैं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की राइडर को स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर की जानकारी बताता है। बाइक में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ के जरिये इनकमिंग कॉल/SMS अलर्ट की जानकारी भी मिलती हैं।
इतनी हैं कीमत
भारीतय बाजार में Yamaha FZ X की कीमतें 1.40 लाख रूपए से रहती हैं, क्लासिक लुक के साथ यह बाइक काफी बढ़िया साबित होती है। बाइक में आपको 5 रंग और सिंगल-चैनल ABS भी मिल जाता हैं। इसका मुकाबला मार्केट में बजाज पल्सर N160, टीवीएस अपाचे RTR 160 4V, सुजुकी गिक्सर, हीरो एक्सट्रीम 160R से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 25,000 रुपये शो-रूम में जमा करिए और Suzuki Gixxer SF बाइक को घर ले आइये
Kia की बेहतरीन फैमली कार बनकर उभरी Kia Carens 7 सीटर,मात्र 1.22 लाख डाउन पेमेंट मे
कोई नहीं है Hyundai Creta की टक्कर में..1.27 लाख डाउन पेमेंट कर ले आए घर, समझिए कैसे
नए अंदाज में मार्केट में एंट्री लिया Hero की ये पॉपुलर बाइक , KTM को दे रहा है कड़ी टक्कर
मात्र 75,000 रुपये में अपना बनायें TATA Altroz CNG कार, जानें कैसे?