Kawasaki KLX230 S : अगर आप भी एक सस्ती बाइक की तलाश में है तो अब हम आपके लिए एक ऐसी बाइक लेके आये है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है, हम बात कर रहे हैं Kawasaki KLX230 S बाइक के बारे में, वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 5,90,131 रुपये है। मगर इसे 60,000 रुपये की डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, आईए जानते हैं कैसे?
Kawasaki KLX230 S फीचर्स
Kawasaki KLX230 S बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, फ्यूल इग्निशन, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, कॉल या एसएमएस अलर्ट मिलेंगे, जबकि एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी तैल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल डुएल टोन कलर के साथ ही एक मजबूत बॉडी वर्क दिया जा रहा है और इसमें आप लोगों को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई-फाई कनेक्टिविटी, फ्यूल इग्निशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Kawasaki KLX230 S Engine & Mileage
Kawasaki KLX230 S बाइक में एक 233 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराएगी. यह इंजन 20 एचपी की पावर के साथ 20.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी. इसके अलावा इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी कनेक्ट किया जाएगा। वही अगर Kawasaki KLX230 S बाइक के माइलेज की बात करें तो Kawasaki KLX230 S में आपको 35kmpl का माइलेज देखने को मिलेगा।
Kawasaki KLX230 S Price & EMI Plan
वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Bajaj V15 बाइक की On-Road कीमत 5,90,131 रुपये है। मगर इसे 60,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. जिसके लिए आपको 60,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद ₹5,30,131 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs16,128 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :–
Ola की छुट्टी करने आ गई 60 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने वाली Godawari EBLU Feo स्कूटर
सिर्फ ₹2,066 की मंथली EMI पर Royal Enfield Bullet 350 बाइक खरीदें, जाने कैसे
312km रेंज के साथ जल्द आ रही है Tata Nano EV, देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल
सबका फेवरेट Hero Splendor Plus बाइक मात्र 19 हजार में खरीदने का मौका