ब्रांडेड फीचर्स से लैस है शानदार Jawa 42 Bobber बाइक, देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vikash Kumar
4 Min Read
Jawa 42 Bobber
WhatsApp Redirect Button

Jawa 42 Bobber : आजकल के युवाओं को जावा की यह स्पोर्ट बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्योंकि यह स्पोर्ट बाइक दिखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत और स्मार्ट लगती है उतनी ही ज्यादा शानदार फीचर्स और माइलेज भी देती है. यह बाइक स्मार्ट युवाओं के लिए काफी ज्यादा शानदार है और उनके लिए परफेक्ट भी है, हम बात कर रहे हैं

Jawa 42 Bobber बाइक की जिसकी कीमत आपके बजट में है अगर आप भी Jawa 42 Bobber बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस बाइक के फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, तो चलिए जानते हैं Jawa 42 Bobber बाइक के बारे में

बाइक के लुक और डिजाइन

Jawa 42 Bobber में मिनिमलिस्टिक बॉडीवर्क, छोटे फेंडर, लो सिंगल सीट, फैट टायर्स और यूनिक पेंट स्कीम हैं। बाइक की हेडलैम्प अभी भी एक गोल यूनिट है जो एक अच्छी बात है। साथ ही इसमें एक नया हैंडलबार, नया ईंधन टैंक, क्लॉक कंसोल और एक नई सीट है। नए फ्यूल टैंक में रेट्रो टच देने के लिए टैंक पैड्स के साथ इसे घुटनों के लिए तराशा गया है। यह राइडर को टैंक पर ग्रिप बनाने में मदद करता है। फेंडर और साइड पैनल ग्लॉस ब्लैक में आते हैं ताकि मोटरसाइकिल की पेंट स्कीम और भी अलग दिख सके। 

Jawa 42 Bobber
Jawa 42 Bobber

पावरफुल इंजन

Jawa 42 Bobber में 334 cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 30.64 PS का अधिकतम पावर और 32.74 Nm का अधिकतम टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। जावा ने बॉबर के लिए सस्पेंशन सेटअप में भी बदलाव किया है।

माइलेज भी जबरजस्त

वही अगर Jawa 42 Bobber बाइक के माइलेज की बात की जाये तो Jawa 42 Bobber बाइक के आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। आपको बता दें कि Jawa 42 Bobber को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। जिसमें मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और डुअल-टोन जैस्पर रेड पेंट स्कीम शामिल हैं। 

कीमत है इतनी

 Jawa 42 Bobber मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.06 लाख तय की गई, जबकि इसके टॉप-एंड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख है। यह बाइक तीन वैरिएंट्स में पेश की गई है, तीनों में फर्क सिर्फ पेंट स्कीम का है। इस कीमत पर, जावा 42 बॉबर भारतीय बाजार में सबसे किफायती बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल है। 

ये भी पढ़े-

Royal Enfield की इस बाइक पर आप भी लगोगे स्वर्ग के राजा, क्लासी है इसका अंदाज

ग्राहकों को आराम से पसंद आ रही Maruti Invicto, तगड़े फीचर्स से भरी पड़ी

माइलेज कार की बैंड बजाने आई Tata Nano Ev, देगी 300 किलोमीटर की धाकड़ रेंज, जानें कीमत

इस रक्षाबंधन अपने बहन को गिफ्ट करें, 50 KM रेंज वाली TVs Jupiter Electric Scooter, जानें डिटेल

लॉन्च हुई Hero A2B Electric Cycle, स्मार्टफोन जितनी कीमत, देगी 80km की लंबी रेंज

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment