केवल 15 हजार रुपये में अपना बनाइये TVS Scooty Pep Plus स्कूटर, इससे अच्छा मौका फिर कभी नहीं मिलेगा भाई

Vikash Kumar
3 Min Read
TVS Scooty Pep Plus
WhatsApp Redirect Button

TVS Scooty Pep Plus: अगर आप भी इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से TVS Scooty Pep Plus स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. TVS Scooty Pep Plus की On-Road कीमत Rs.76,694 रुपये है। मगर इसे 15 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।

TVS Scooty Pep Plus कलर ऑप्शन

TVS Scooty Pep Plus स्कूटर कुल 7 कलर में उपलब्ध है। इसमें दो नए कलर- कोरल मैट और ऐक्वा मैट आए हैं। इनके अलावा यह रिवाइविंग रेड, ग्लिटरी गोल्ड, फ्रॉस्टेड ब्लैक, नीरो ब्लू और प्रिसेंस पिंक कलर में आता है। कंपनी का यह स्कूटर अपने कम वजन और छोटे साइज के कारण महिलाओं में काफी पॉप्युलर रहा है।

TVS Scooty Pep Plus

TVS Scooty Pep Plus इंजन और माइलेज

टीवीएस के इस स्कूटर में 87.8 सीसी का इंजन दिया गया है। अब यह इंजन 5.36hp की पावर और 6.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले पावर 5hp और टॉर्क 5.8Nm ज्यादा है। स्कूटर का वजन पहले ही तरह 95kg ही रखा गया है।

TVS Scooty Pep Plus कीमत और EMI प्लान

TVS Scooty Pep Plus की On-Road कीमत Rs.76,694 है। मगर इसे 15 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 15 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.61,694 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs1,982 की ईएमआई भरनी होगी।

यह भी पढ़े-

Suzuki ने पेश किया एक और तगड़े स्पोर्टी स्कूटर, दनादन पावर और फीचर्स के साथ इतनी हैं कीमत

भौकाल मचाने आ गई Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, मिलेंगे तगड़े फीचर्स

9 अगस्त 2024 को लॉन्च होगी Lamborghini का सबसे शक्तिशाली SUV Urus SE, जानें डिटेल

मात्र 42 हजार डाउन पेमेंट कर कर अपना सपना करें साकार, ले आएं Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक 

180 km की रेंज देने वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक हैं एकदम धाकड़, मॉडर्न फीचर्स बना देते हैं और भी ख़ास

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment