Tata Nano EV : जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि टाटा मोटर्स के वाहनों को देश में सबसे अधिक पसंद किया जाता है। हाल ही में टाटा अब अपनी नई जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार को launch करने जा रही जिसका नाम Tata Nano EV बताया जा रहा। ये कार Anti Lock Braking System, air conditioner, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर्स से लैस है जो सिंगल चार्ज में 300 km से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी।
एडवांस फीचर्स से होगी लैस
New Tata Nano EV कार के धांसू फीचर्स की अगर बात करें तो ये फोर व्हीलर कार में parking sensor के साथ 360 degree camera, safety के लिए Airbag, Anti Lock Braking System, air conditioner, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग व्हील, power windows जैसे कई एडवांस फीचर्स Tata Nano EV भी उपलब्ध होगी।
देगी 300 KM की रेंज
वही अगर Tata Nano EV कार के धांसू बैटरी और रेंज की बात करे तो ये कार में 17 kwh क्षमता वाली lithium ion battery pack का भी उपयोग किया। साथ में बहुत ही अधिक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जाएगा जो की 40km की power producer करने में सक्षम होगी। ये कार फुल चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर 300 km से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी।
कीमत, गरीबो के बजट में
New Tata Nano EV कार के कीमत की अगर बात करे तो इस कार की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 3.5 लाख से लेकर 5 लाख तक होगी। अगर आपको 5 वर्ष के लिए मिनिमम 9.30 परसेंट ब्याज पर कार लोन मिल जाता तो 4 से 5 लाख की कार के हिसाब से आपकी monthly EMI 9-10 हजार आ सकते है।
ये भी पढ़े-
बौनी लड़कियों के लिए मस्त है Honda Activa 7G स्कूटी, दमदार फीचर के साथ लॉन्च, देखें लुक
KTM का बसेरा उड़ाने आयी Suzuki की ये मस्कुलर बाइक, सिर्फ इतनी है कीमत
मात्र 3,556 रुपये में अपना बनायें फाडू लुक और धधकते फीचर्स वाली Honda Activa 5G स्कूटी
सबका बदला लेगी नयी Gloster, बड़ा साइज और लक्ज़री फीचर्स से लेस
160KM की रेंज के साथ लड़कियों के दिलो पर राज आ गई Ather Rizta Electric Scooter