180 km की रेंज देने वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक हैं एकदम धाकड़, मॉडर्न फीचर्स बना देते हैं और भी ख़ास

Mayur Gawhade
3 Min Read
Tork Kratos R
WhatsApp Redirect Button

Tork Kratos R: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में कई गाड़ियां मौजूद हैं, अगर आप भी कोई बढ़िया सी स्पोर्टी लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक के शानदार ऑप्शन बन सकती हैं। बाइक के बढ़िया फीचर्स, धाकड़ रेंज और स्पोर्टी लुक इस और भी खास बना देता हैं।

180 km की रेंज

Tork Kratos R के आपको एक 4kW की एक्सियल फ्लक्स मोटर मिलती हैं जो की 9kW की पावर और 38Nm का टॉर्क बनाती है। इसके साथ यह बाइक सिर्फ 3.5 सेकंड में 0 से 40km/h की स्पीड पकड़ लेती है। एक मोटर को पावर देने के लिए एक 4kWh लिथियम-आयन बैटरी का यूज़ किया गया हैं जो की बाइक को 180km की IDC रेंज देने में सक्षम बना देती हैं।

बाइक के फीचर्स

Tork Kratos R
Tork Kratos R

Tork Kratos R के फ्रंट में आपको एक ब्राइट LED हेडलाइट मिल रहा हैं, कनेक्टिविटी की लिए बाइक में के ब्लूटूथ नेविगेशन वाला फुल डिजिटल कंसोल भी दिया गया है। बाइक में आपको राइड मोड, USB चार्जिंग पोर्ट, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, क्रैश अलर्ट मिल जाते हैं। फ़ास्ट चार्जिंग से बाइक को सिर्फ 1 घंटे में 80% चार्ज किया जा सकता है।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Tork Kratos R की शुरुवाती एक्स शोरूम क़ीमते 1.50 लाख रूपए से शुरू होकर 1.70 लाख रूपए तक जाती हैं। मार्केट में इसका मुकाबला रिवोल्ट आरवी400 से रहता हैं। स्पोर्टी लेकिन एलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने की इच्छा रखने वालो के लिए यह बाइक काफी बढ़िया हैं।

यह भी पढ़े –

Jawa का पावा बनाने आ गयी Royal Enfield के भोकाल बाइक, दमदार इंजन के साथ इतना हैं माइलेज

तगड़े माइलेज के साथ जल्द ही लांच होने वाली हैं Tata की ये CNG कार, बढ़िया फीचर्स से होगी लेस

मात्र 3.20 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए 7 सीटर 2024 Toyota Rumion कार,जाने कैसे

Maruti S Cross की ये प्रीमियम कार सिर्फ 5 लाख में खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी करे

मात्र 16 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर अपना बनाएं Yamaha Ray ZR स्कूटर, जानिए कैसे 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment