2024 Suzuki Avenis 125: दिग्गज टू व्हीलर और फोर व्हीलर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Suzuki ने मार्केट में अपना एक और नया तगड़ा स्कूटर लांच कर दिया हैं, यह काफी स्पोर्टी लुक वाला स्कूटर हैं जो की हाई पावर और बढ़िया फीचर्स के साथ आ रहा है। आइयें जानते हैं क्या हैं इस स्कूटर की कीमतें और फीचर्स की पूरी डिटेल्स।
डिजिटल फीचर्स के साथ
2024 Suzuki Avenis 125 में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डाले तो इसमें आपको एक ब्लूटूथ इनबिल्ट डिजिटल कंसोल मिलता हैं। सुविधा के लिए इसमें आपको USB सॉकेट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंजन किल स्विच मिल रहे हैं। स्कूटर में आपको 12-इंच के फ्रंट और 10-इंच के रियर अलॉय व्हील मिल रहे हैं।
स्कूटर में सुविधाएँ
2024 Suzuki Avenis 125 को सुजुकी राइड कनेक्ट एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल/SMS अलर्ट, WhatsApp मैसेज अलर्ट, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले और हाई स्पीड वार्निंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इंजन पावर

2024 Suzuki Avenis 125 में आपको दिया जा रहा हैं एक 124 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन, यह इंजन 6,750 rpm पर 8.5 hp की पावर और 5,500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क बनाता है। इसमें लगे LED हेड और टेल लैंप काफी स्पोर्टी लुक देते हैं।
इतनी हैं कीमत
भारीतय बाजार में 2024 Suzuki Avenis 125 को 93,000 रूपए की कीमत पर लांच किया गया हैं, इसमें आपको 2 वेरिएंट और 6 रंग विकल्प मिल रहे हैं। मार्केट में इस स्कूटर का मुकाबला TVS Ntorq 125, Honda Dio 125, Yamaha RayZR 125 जैसे स्कूटर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Jawa का पावा बनाने आ गयी Royal Enfield के भोकाल बाइक, दमदार इंजन के साथ इतना हैं माइलेज
तगड़े माइलेज के साथ जल्द ही लांच होने वाली हैं Tata की ये CNG कार, बढ़िया फीचर्स से होगी लेस
सिर्फ इतने हजार का Yamaha ये डैशिंग स्कूटर हैं फीचर्स और पावर से लोडेड, जल्दी खरीद लो
मात्र 3.20 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए 7 सीटर 2024 Toyota Rumion कार,जाने कैसे
Maruti S Cross की ये प्रीमियम कार सिर्फ 5 लाख में खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी करे