ज्यादा नहीं सिर्फ जेब में पड़े 21000 रुपये लेकर शो-रूम में जाओ और Bajaj Chetak Urbane स्कूटर ले आओ

Vikash Kumar
3 Min Read
Bajaj Chetak Urbane
WhatsApp Redirect Button

Bajaj Chetak Urbane : बजाज चेतक अर्बन स्कूटर को खरीदना अब आम जनता के लिए आसान हो गया है, आपको बता दें कि इस स्कूटर में कई आधुनिक और उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे अन्य स्कूटरों से अलग बनाते हैं। वैसे तो Bajaj Chetak Urbane की On-Road कीमत 1,05,056 लाख रुपए है। आप चाहे तो इस स्कूटर को 21000 रुपये में भी खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?

Bajaj Chetak Urbane स्कूटर की खासियत

Bajaj Chetak Urbane

Bajaj Chetak Urbane स्कूटर में कई आधुनिक और उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे अन्य स्कूटरों से अलग बनाते हैं। Bajaj Chetak Urbane स्कूटर में राउंडशेप कलर एलसीडी डिस्प्ले, मेटल बॉडी, IP67 पानी और धूल प्रतिरोध, जियो-फ़ेंसिंग की फ़ोब, 12 इंच के व्हील और ट्यूबलेस टायर शामिल हैं।

Bajaj Chetak Urbane स्कूटर का इंजन और माइलेज

Bajaj Chetak Urbane स्कूटर 4.2 kW BLDC मोटर द्वारा संचालित है। इस स्कूटर में 2.9 kWh की लिथियम-आयन बैटरी है, जो इको मोड में पूर्ण चार्ज पर 113 किमी की रेंज प्रदान करती है। चेतक अर्बेन की अधिकतम गति 73 किमी/घंटा है और इसे पूर्ण चार्ज होने में केवल 4.5 घंटे लगते हैं।

Bajaj Chetak Urbane कीमत और EMI प्लान

Bajaj Chetak Urbane के कीमत की बात करे तो इसकी ऑन-रोड कीमत Rs.1,58,596 है। मगर इसे 21000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 21000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद 94,056 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs3,022 की ईएमआई भरनी होगी।

यह भी पढ़े-

मात्र 2,562 रुपए की आसान किस्तों पर अभी के अभी खरीद कर घर ले आए TVS Ntorq 125 स्कूटर, जाने कैसे

आपके घर के आंगन में चांदी की तरह चमकेगा Honda Shine 100 बाइक, मात्र 17000 रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर 

ले लो रे बाबा! हीरो का Passion Plus बाइक मात्र 9000 हजार रुपए में.. जानिए कैसे 

Maruti की इस कार में आपको काफी किफायती कीमतों पर मिलता हैं 30 km का माइलेज और डैशिंग लुक

New Royal Enfield Guerrilla 450 की 17 जुलाई को होगी धमाकेदार एंट्री, जानिए क्या होगा खास

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment