TVS Jupiter CNG: जैसा की आप सभी जानते हैं कि बजाज ऑटो ने 5 जुलाई को देश की पहली CNG बाइक पेश की है, जिसका नाम Freedom 125 है। Bajaj की देखादेखी अब TVS भी मार्केट में अपना पहला CNG स्कूटर लाने की प्लानिंग कर रही है। आइये जानते हैं TVS Jupiter के CNG मॉडल के बारे में
TVS Jupiter CNG Features
वही अगर TVS Jupiter CNG स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो माना जा रहा है कि टीवीएस इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिस्क ब्रेक, ओडोमीटर, बड़ा सीएनजी टैंक, अलॉय व्हील के साथ कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी टेललैंप भी देखने को मिलेगी।
TVS Jupiter CNG Range
कंपनी ने TVS Jupiter CNG स्कूटर के लिए 102 किमी प्रति किलोग्राम और पेट्रोल के लिए 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा कर रही है। इन दोनों के एक टैंक में लगभग 330 किमी तक का रेंज देगी।
TVS Jupiter CNG Price & Launch date
आपको बता दें कि Jupiter 125cc CNG स्कूटर बनाने के प्लान का नाम कोडनेम U740 रखा गया है, जिस पर काम भी शुरू किया जा चुका है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी इसे अगले साल 2025 में लॉन्च कर सकती है। जिसकी कीमत 95,000 रुपये से 1.10 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं TVS Jupiter की एक्स शोरूम प्राइस 79,299 रुपये से 90,480 रुपये के बीच है। जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि TVS Jupiter CNG की कीमत इसके आसपास ही हो सकती है।
यह भी पढ़े-
कॉलेज की लड़कियों के लिए परफेक्ट रहेगी TVS Jupiter 110 ZX स्कूटी, कीमत मात्र इतनी
सभी बाइकों का राजा है Brixton Cromwell 1200 X बाइक,मिलता हैं 1,222 CC का तगड़ा महाबली इंजन
भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें मात्र 9 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर 84 KM का माइलेज के साथ