2024 TVS Jupiter : अगर आप भी इस बरसात के मौसम में स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगों को इस लेख के माध्यम से 2024 TVS Jupiter स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है, वैसे तो भारतीय मार्केट में टीवीएस के इस खास स्कूटर की On-Road कीमत ₹88,310 हजार है. मगर इसे 14000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आईए जानते हैं संपूर्ण जानकारी विस्तार से।
2024 TVS Jupiter का फीचर्स
2024 TVS Jupiter स्कूटर में फीचर्स के तौर पर फ्रंट एडवांस टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, एनालॉग स्पीडोमीटर, ईंधन चेतावनी संकेतक, ईंधन गेज, पिलियन सीट, पिलियन ग्रैब्राइल, पार्किंग ब्रेक, स्वचालित हेडलैम्प ऑन, बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज, रिट्रैक्टेबल बैग हुक, पास-बाय स्विच, मोबाइल चार्जर प्रावधान, मेटल बॉडी, स्टेनलेस स्टील मफलर गार्ड, किक स्टार्ट, और इलेक्ट्रिक स्टार्ट हैं.
2024 TVS Jupiter Engine & Mileage
टीवीएस जुपिटर स्कूटर में 109.7 cc का इंजन है. यह इंजन 7.88 PS तक की पावर और 8.8 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो कंपनी दावा करती है कि 2024 TVS Jupiter स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर से लेकर 62 किलोमीटर तक माइलेज देती है.
2024 TVS Jupiter Price & EMI Plan
वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो 2024 TVS Jupiter स्कूटर की On-Road कीमत ₹88,310 हजार है. मगर इसे 14000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹74,310 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 1,568 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
खत्म हुआ इंतजार Bajaj को उसकी औकात दिखाने लॉन्च हुई TVs की यह स्पोर्ट्स बाइक
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक Rs.1,248 की मंथली EMI पर खरीदें, रेंज 108 KM का…
लॉन्च होते ही Honda Activa EV पे मर मिटेंगी छपरी लड़कियां, मिलेंगे शानदार फीचर्स
लॉलीपॉप लुक में बुलेट को टक्कर देने आया Rajdoot 2024 बाइक
Bajaj Pulsar 125 बाइक 22 हजार देकर शोरूम से एकदम चकाचक लुक के साथ ले आए घर