क्लासिक गाड़ियों की रानी बनकर पेश हैं Royal Enfield Gaon Classic 650, ऐसा लुक की किसी को भी पसंद आ जाए

Mayur Gawhade
3 Min Read
Royal Enfield Gaon Classic 650
WhatsApp Redirect Button

Royal Enfield Gaon Classic 650: क्लासिक गाड़ियों के सेगमेंट में आपको काफी बढ़िया और शानदार गाड़ियां देखने को मिल जाती हैं लेकिन इसमें बोल बाला तो सिर्फ Royal Enfield की गाड़ियों का रहता हैं। इसी को देखते हुए अब दिग्गज ब्रांड ने Royal Enfield Gaon Classic 650 को पेश कर दिया हैं जो की अपनी अलग और जोरदर अंदाज के लिए पसंद की जा रही हैं। इसमें आपको हाई पावर वाला इंजन और क्लासिक लुक देने की कोशिश की गयी हैं। बाइक की कीमतों से लेकर इसकी पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दे रखी हैं।

650cc का क्लासिक इंजन

Royal Enfield Gaon Classic 650 एक पिलियन सीट वाली क्लासिक बाइक रहने वाली हैं जो की रेट्रो क्लासिक अंदाज से सबका दिल जीतने वाली हैं। बाइक में मिलने वाले इंजन पावर की बात करें तो इसमें आपको एक 650cc का हाई पावर बनाने वाला इंजन मिलने वाला हैं जो की इस बाइक को 46bhp की हाई पावर बनाकर देने वाला हैं जिससे इसकी पावर का अंदाजा भी आप लगा सकते हैं। इसके साथ आपको इसमें बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलने वाला हैं।

अन्य सभी फीचर्स

Royal Enfield Gaon Classic 650 का कुल वजन 243kg का रहने वाला है जिससे यह एक हैवी बाइक बनने वाली हैं जो की क्लासिक बाइक रहती ही हैं। बाइक में एक 15 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी मिलने वाला हैं। बाइक के लुक को और भो आकर्षक बनाते हए अब कंपनी ने इसमें आपको फ्रोंट में राउंड हेडलाइट देने वाली हैं जो की LED लाइट के साथ आने वाला हैं। साथ ही इसमें आपको ट्विन पोड मीटर भी मिलने वाला हैं। सीट की हाइट 8mm तक रखी गयी है जिससे यह लंबे लोगो के लिए काफी बढ़िया रहने वाली हैं।

Royal Enfield Gaon Classic 650
Royal Enfield Gaon Classic 650
इंजन 650cc
ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैन्युअल
वजन 243kg
टैंक कैपेसिटी 15 लीटर
पावर 46bhp
कीमतें 3.5 लाख रूपए

कीमतें और लांच डिटेल्स

भारत में इस क्लासिक बाइक की कीमतों की बात करें तो यह आपको 3.5 लाख रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम से देखने को मिलने वाली हैं जिससे यह सेगमेंट में काफी कम कीमतों वाली अट्रैक्टिव क्लॉस्की बाइक रहेगी जिसमे आपको 650cc इंजन देखने को मिलेगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कहा जा रहा है की यह मार्च 2025 तक के समय में लांच हो सकती हैं।

यह भी पढ़े –

70 हजार के बवाल डिस्काउंट पर घर लाए झक्कास ScorpioN SUV, जल्दी से खरीद लो

Honda Activa Electric Scooter : खुशखबरी जनवरी में इस दिन से शुरू होगी बुकिंग, 102km की रेंज के साथ देखें कीमत

लौंडो की फेवरेट Honda Unicorn ने लिया नया अवतार, सिर्फ इतनी कीमत में हुई फिर से लांच

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment