2025 Honda Unicorn: भारत में 160cc सेगेमेंट में कई बाइक हैं और इसमें हौंडा की तरफ से कई बाइक आती हैं, फ़िलहाल दिग्गज ब्रांड ने अपनी लाइनअप Honda Unicorn में नया मॉडल पेश किया है जो की Honda Unicorn 2025 हैं। बाइक का लुक एकदम हैवी रखा गया हैं और फीचर्स भी काफी गजब के दिए गए है। इंजन पावर से लेकर कीमतों को ग्राहकों के हिसाब से डिज़ाइन किया गया हैं। चलिए बाइक की पूरी डिटेल्स आपको दे देते है।
फीचर्स
Honda Unicorn के इस ने 2025 मॉडल में मिलने वाल फीचर्स की बात करेंगे तो इसमें आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो की नए लुक के साथ ही रियर को गियर पोजिशन, ईको इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी जानकरियां भी देता है। बाइक में सुविधा के लिए आपको USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
इंजन पावर
Honda Unicorn 2025 में मिलने वाले इंजन पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको एक 162.71cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है जो की OBD2B नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया है। इस इंजन द्वारा बाइक को 13bhp का पावर और 14.58Nm का बढ़िया टॉर्क देखने को मिलने वाला हैं। बाइक की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
कीमतें
Honda Unicorn को फ़िलहाल 3 कलर ऑप्शन में पेश किया गया हैं जिसमे – पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और रेडिएंट रेड मेटैलिक कलर रहने वाला हैं। भारतीय बाजार के लिए इस बाइक की कीमतें 1.20 लाख रूपए एक्स शोरूम से रखी गयी है जो की सेगेमेंट में काफी बढ़िया मानी जा रही हैं। Honda Unicorn युवाओ द्वारा पसंद की जाने वली एक काफी हाई पावर बाइक रही है।
यह भी पढ़े –
लो भाई! Honda SP 160 ने छप्पर फाड़ फीचर्स और ताकत के साथ ली गजब एंट्री, कीमत सिर्फ इतनी
2 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगी Kawasaki Z900RS बाइक, जानिए कैसे?
26,256 रुपये की EMI पर खरीदें Tata Punch EV, सिंगल चार्ज में मिलेगा 421 किलोमीटर का माइलेज