Tata : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Tata Tiago कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए से शुरू होती है। यह कार फॉलो-मी-होम हेडलैंप, स्पीड-डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक, पंचर रिपेयर किट, चार स्पीकर, फ्रंट और रियर पावर विंडो जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, आइये जानते हैं Tata Tiago कार के बारे में विस्तार से
Tata Tiago Features
Tata Tiago में फीचर्स के तौर पर व्हील कवर, ओआरवीएम पर एलईडी इंडिकेटर, एसी, इंफोटेनमेंट सिस्टम के चारों ओर पियानो ब्लैक फिनिश, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, स्पीड-डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक, पंचर रिपेयर किट, चार स्पीकर, फ्रंट और रियर पावर विंडो, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस हैचबैक में म्यूजिक सिस्टम नहीं है लेकिन ग्राहकों के पास स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और AM/FM के साथ USB जैसे कुछ अहम फीचर्स नहीं मिलते हैं। हैचबैक पर सुरक्षा फीचर्स की सूची में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, और रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Tata Tiago Specification
Tata Tiago के पेट्रोल इंजन 1199 सीसी while सीएनजी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर टियागो का माइलेज 19 से 20.09 किमी/लीटर है। टियागो 5 सीटर है और लम्बाई 3765 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1677 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2400 (मिलीमीटर) है।
Tata Tiago Price & EMI Plan
वही अगर Tata Tiago Car के कीमत की बात करे तो Tata Tiago Car की प्राइस लगभग 5 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम बजट के साथ launch की गई रही है । जो Maruti Swift को टक्कर दे रही है।
यह भी पढ़े-
Hero Mavrick 440 बनी देश की सबसे शानदार और खूबसूरत बाइक, देखें फीचर्स, इंजन और कीमत की डिटेल
Fortuner की लंका में डंका बजाने आई New Mahindra Bolero 2024, देखें कीमत और फीचर्स..?
Hero Mavrick 440 बनी देश की सबसे शानदार और खूबसूरत बाइक, देखें फीचर्स, इंजन और कीमत की डिटेल
अब पेट्रोल नहीं बल्कि 1 लीटर पानी से 150Km तक चलेगा Joy Hydrogen स्कूटर, जानिए कीमत