गरीबों के लिए लॉन्च हुई 160cc एयर-कूल्ड इंजन वाली Hero Xtreme 160R बाइक, जानें कीमत

Vikash Kumar
3 Min Read
Hero Xtreme 160R
WhatsApp Redirect Button

Hero Xtreme 160R : जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि रक्षाबंधन नजदीक आ रहा है और ऐसे में जरुरी नहीं है कि रक्षाबंधन का तोहफा सिर्फ भाई ही अपने बहन को देता है आप चाहे तो अपने भाई को भी इस रक्षाबंधन में एक अच्छा सा बाइक गिफ्ट कर सकती हैं, आज के इस लेख में हम आपके लिए Hero Xtreme 160R बाइक लेकर आए हैं जो 4.7 सेकंड में शून्य-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। आइये जानते हैं Hero Xtreme 160R बाइक के बारे में

Hero Xtreme 160R फीचर्स

Hero Xtreme 160R बाइक के हैडलाइट, टेललाइट और टर्न by टर्न सभी को led लाइट लगाई गई है। इसमें साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ हजार्ड स्विच भी मिलता है। इसके अतिरिक्त, यह पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले जिसमे स्पीडों मीटर, टेको मीटर, ट्रियोमीटर जैसे कई एडवांस टेक्नोलॉजी वाले धांसू फीचर्स जोड़े गए है।

Hero Xtreme 160R

Hero Xtreme 160R इंजन और माइलेज

Xtreme 160R को पावर देने वाला 160cc, bs6 एयर-कूल्ड इंजन है जो 8,500rpm पर 15bhp और 6,500rpm पर 14Nm पैदा करता है। इसका पावर-टू-वेट अनुपात इसे प्रभावशाली बनाता है, इसका कर्ब वेट 138.5 किलोग्राम जितना कम है। यह  बाईक को 5स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। हीरो का दावा है कि  बाइक 4.7 सेकंड में शून्य-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।  वही अगर माइलेज की बात की जाये तो कंपनी का दावा है कि यह बाईक 1 लीटर पेट्रोल में 70-75 kmpl का माइलेज देगी, लेकिन कुछ यूजर की रिपोर्ट के अनुसार यह बाईक केबल 49.65kmpl का ही माइलेज देने में सक्षम है।

Hero Xtreme 160R कीमत

अगर Hero Xtreme 160R बाइक के कीमत की बात करें तो Hero Xtreme 160R की  एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू होकर 1.36 लाख रुपये तक है. इसके मिड लेवल कनेक्टेड वेरिएंट की कीमत 1,32,800 रुपये रखा गया है। आपको बता दें कि हीरो Xtreme 160R को तीन रंग विकल्पों- लाल, सफेद और नीले रंग में पेश कर रहा है।यह  मोटरसाइकिल भारत में सुजुकी गिक्सर, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, यामाहा एफजेड एस वी3 और बजाज पल्सर एनएस160 को टक्कर देती है।

ये भी पढ़े-

TVS Apache RTR 160 बाइक के आगे बुलेट भी नतमस्तक, मात्र 18 हजार में बनाएं अपना 

Tata Carvv की नींव हिला देगी 450 km रेंज वाली नई MG Cloud EV गाड़ी, देखें कीमत

सिर्फ 35,000 रुपये में खरीदें TVS Apache RTR 160, जबरदस्त लुक के साथ माइलेज भी मस्त

जब जेब में पड़े हैं 1,12,000 रुपये तो फिर तुरंत घर ले जाओ यार Citroen C3 Aircross SUV कार

आपका इंतजार कर रही है भौकाली लुक वाली SUV, Nissan X-TRAIL, कीमत आपके बजट में

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment