Citroen C3 Aircross SUV : अगर आपके भी पापा का जन्मदिन नजदीक आ रहा है और आप अपने पापा को एक अच्छा सा कार गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आप यह सोच रहे हैं कि कौन सा कार बेहतर होगा तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं, आज के इस लेख में हम आपके लिए Citroen C3 Aircross SUV कार लेकर आए हैं जो तगड़े इंजन के साथ में 17.6 से 18.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। वैसे तो इसकी कीमत 11,18,450 लाख है मगर इसे 1,12,000 रुपये में भी ख़रीदा जा सकता है आइये जानते हैं कैसे?
Citroen C3 Aircross SUV Features
Citroen C3 Aircross SUV के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री और ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट, वेंटिलेटेड सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और एक सनरूफ शामिल है. इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट और मारुति ग्रैंड विटारा से होगा।
Citroen C3 Aircross SUV Engine & Mileage
यह कार 1199 cc के इंजन और 2 ट्रैंस्मिशन के विकल्प के साथ 30 वेरीएंट्स: मैनुअल और Automatic में उपलब्ध है। c3 एयरक्रॉस2 एयरबैग्स के साथ आता है। सिट्रोएन c3 एयरक्रॉस200 का ग्राउंड क्लियरेंस mm है and 10 रंगों में उपलब्ध है। वही अगर माइलेज की बात की जाये तो Citroen C3 Aircross SUV, 17.6 से 18.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Citroen C3 Aircross SUV Design
इस कार के फ्रंट में सिट्रोएन की सिग्नेचर ग्रिल है, जिसमें डुअल-लेयर डिज़ाइन और पियानो ब्लैक इंसर्ट्स के साथ वाई-आकार के डीआरएल और हैलोजन हेडलैम्प्स, एक वाइड फ्रंट बम्पर, राउंड फॉग लैंप एनक्लोजर से कवर्ड एक डेडीकेटेड ब्रश एल्यूमीनियम एयर इनटेक वेंट देखने को मिलेगा. हाई वेरिएंट में एक्स-आकार के डिजाइन के साथ डुअल-टोन 17-इंच अलॉय व्हील्स, पिछले हिस्से में स्क्वायर टेललैम्प्स, क्लैडिंग के साथ एक लंबा बम्पर और एक बड़ा टेलगेट मिलेगा
Citroen C3 Aircross SUV Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Citroen C3 Aircross SUV की On-Road कीमत Rs.11,18,450 लाख है। मगर इसे 1,12,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 1,12,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.10,06,450 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs25,430 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
भारतीय यूजर्स के दिलो की धड़कन बन चुकी है tata की यह गाड़ी, देखे कीमत, फीचर्स और माइलेज
Royal Enfield Classic 350 मात्र ₹22000 देकर ले आए घर, जाने कैसे
फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है Maruti की यह गाड़ी
आप भी ढूंढ रहे है भौकाली लुक वाली 4 व्हीलर तो आपका इंतजार कर रही है Mahindra की यह गाड़ी
एक बार चार्ज करें और 40 KM तक घूम आए Hero Lectro H8 के साथ, खर्च केवल 2 रुपए