Tata Carvv की नींव हिला देगी 450 km रेंज वाली नई MG Cloud EV गाड़ी, देखें कीमत

Vikash Kumar
2 Min Read
MG Cloud EV
WhatsApp Redirect Button

MG Cloud EV : अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी कार खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी जल्द ही नई कार MG Cloud EV लॉन्च होने वाली है जो डुअल स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, 2-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं MG Cloud EV के बारे में पूरी डिटेल

MG Cloud EV Features

MG Cloud EV की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, 2-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील समेत कई और भी खूबियां होंगी।

MG Cloud EV Range and Battery

MG Cloud EV
MG Cloud EV

 यह SUV दो बैटरी ओपशन में आती है इसी तरह भारत में भी 38kW और 50kW की बैटरी के साथ आने की उम्मीद की जा रही है। इस बैटरी पॉवर पर 370 कि.मी. की रेंज आराम से मिलने वाली है। वहीं इसकी ARAI रेंज 450-500 कि.मी. तक की देखी गई है। 

MG Cloud EV Price & Launch date

अगर MG Cloud EV के कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो MG Cloud EV को भारत में साल 2024 में सितंबर – अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है। जिसकी कीमत 13-18 लाख रुपये के बिच हो सकती है।

ये भी पढ़े-

मात्र 1.90 लाख में 2024 Renault Triber घर ले जाकर अपने फैमिली को करे सरप्राइज 

एक बार चार्ज करें और 40 KM तक घूम आए Hero Lectro H8 के साथ, खर्च केवल 2 रुपए  

छात्रों का सहारा बना सिंगल चार्ज पर 50 KM का माइलेज देने वाला SYNERGY B1 इलेक्ट्रिक साइकिल 

आपका इंतजार कर रही है भौकाली लुक वाली SUV, Nissan X-TRAIL, कीमत आपके बजट में

भारतीय यूजर्स के दिलो की धड़कन बन चुकी है tata की यह गाड़ी, देखे कीमत, फीचर्स और माइलेज

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment