Hero Lectro H8 : जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि इलेक्ट्रिक साइकिल के डिमांड भारतीय मार्केट में बड़ी तेजी से बढ़ रही है वही मार्केट में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर रही है इसी बीच हीरो ने भी अपना एक नया इलेक्ट्रिक साइकिल Hero Lectro H8 लॉन्च कर दिया है जो सिंगल चार्ज पर 40 किलोमीटर का माइलेज देता है आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में विस्तार से जानकारी।
Hero Lectro H8 Electric Cycle में मिलती है तगड़ा बैटरी
हीरो के इस इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलने वाले बैटरी की बात कर लिया जाए तो बैट्री कैपेसिटी 8.7 Ah है इसके साथ ही इसके मोटर के बारे में बात करें तो आप को इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 250 W का जबरदस्त मोटर देखने को मिलता है।

Hero Lectro H8 Electric Cycle माइलेज
वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें लगा बैटरी को 100% चार्ज हो जाने के बाद बड़े ही आसानी से 40 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर दे देता है.वही यह इलेक्ट्रिक साइकिल में 25 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है इसे चार्ज करने में 4:30 घंटे का समय लगता है आप इसे अपने घर में कहीं पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं.
Hero Lectro H8 Electric Cycle की कितनी है कीमत
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो Hero Lectro H8 इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत मात्र ₹ 43,999 रखी गई है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल को फ्लिपकार्ट या अमेजॉन के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-
राजपूत लौंडो को खूब भा रही है BSA Gold Star 650 बाइक, मात्र 35,000 रुपए में खरीदें
Jawa, बुलट सब टूट जाएगे Yezdi Adventure के सामने, इतनी कीमत में लांच
कमसिन लुक के साथ युवाओ के दिलो पर राज करने आई Bajaj CT 110X बाइक, देखें कीमत
Oben Rorr बाइक 187 KM का माइलेज के साथ मचाया गर्दा मात्र 15 हजार में ले जाए घर, जाने कैसे