Hero Destini 2025: टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे बेस्ट गाड़िया बनाने के लिए मशहूर कंपनी Hero अपने पुराने स्कूटर को अपडेट कर रही है इसी के चलते अब कंपनी ने अपने Hero Destini का नया मॉडल पेश किया हैं जो की जोरदार परफॉरमेंस, अट्रैक्टिव लुक और बेहतरीन मॉडर्न फीचर्स से लेस रहने वाला हैं। स्कूटर को काफी कम कीमतों में लाया गया हैं जिसके कारण इसकी डिमांड में काफी तेजी देखने को मिलने वाली हैं। चलिए हम आपको इस स्कूटर की पूरी डिटेल्स और कीमतें भी बता देते हैं।
65kmpl का शानदार माइलेज
सबसे पहले बात की जाएँ Hero Destini 2025 में मिलने वाले इंजन की तो इसमें आपको एक 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दखने को मिलने वाला है जो की इसे 9bhp की हाई पावर बनाकर देने वाला है। इसी के साथ परफॉरमेंस और शानदर बनाते हुआ कंपनी ने इसमें CVT ट्रांसमिशन दिया हुआ है। स्कूटर को ये इंजन 10.4Nm का बढ़िया टॉर्क बनाकर देता हैं। माइलेज के मामले में भी स्कूटर किफायती हैं क्युकी इसमें आपको 65kmpl तक का जोरदार माइलेज मिलने वाला हैं।
डिजिटल फीचर्स का सपोर्ट
Hero Destini 2025 के इस मॉडर्न लुक वाले स्कूटर में आपको एक डिजिटल मीटर भी मिलने वाला हैं जो की जो की LED इलुमिनिटेशन के साथ आता हैं जिससे इसका लुक और भी आकर्षक बनता हैं। इस डिजिटल मीटर में आपको स्नार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता हैं। स्कूटर में मैप देखने के लिए टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी मिलने वाला हैं जिससे राइडर को काफी ज्यादा मदद मिल जाती हैं।

Hero Destini 2025 के इस शानदार मॉडल में मॉडर्न डिज़ाइन को देने की कोशिश की गयी हैं जो की इसके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना देते हैं। स्कूटर काफी ज्यादा हाई बीम वाले LED हेडलाइट और LED लाइट सिस्टम के साथ आने वाला हैं। स्कूटर में आपको दो कलर ऑप्शन ब्लू और मेजेंटा मिलने वाला हैं।
इतनी हैं कीमतें
भारत के टू व्हीलर मार्केट में कंपनी ने इस बढ़िया स्कूटर को 125cc के स्कूटर सेगमेंट में पेश किया हैं जहाँ इसकी कीमतें 90,000 रूपए एक्स शोरूम से रखी गयी हैं जो की सेगमेंट में ऑफर किये जा रहे फीचर्स के अनुसार काफी ज्यादा किफायती मानी जा सकती हैं। स्कूटर का मुकाबला Activa 125 जैसी स्कूटर से देखने को मिलने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
70 हजार के बवाल डिस्काउंट पर घर लाए झक्कास ScorpioN SUV, जल्दी से खरीद लो
लौंडो की फेवरेट Honda Unicorn ने लिया नया अवतार, सिर्फ इतनी कीमत में हुई फिर से लांच