मात्र 20 हजार रुपए में खरीदे 195 किलोमीटर का धाकड़ माइलेज देने वाला Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 

Vikash Kumar
3 Min Read
Ola S1 Pro
WhatsApp Redirect Button

Ola S1 Pro : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Ola S1 Pro स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Ola S1 Pro स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,35,592 लाख है। मगर इसे 20000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.  आइए जाने कैसे।

Ola S1 Pro का फीचर्स

वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमें टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।  इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाइपर, स्पोर्ट्स, ईको और नॉर्मल जैसे राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। बाद बाकी इसमें पार्क असिस्ट, रिवर्स मोड, 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, डिजिटल की, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और ऐप कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Ola S1 Pro
Ola S1 Pro

Ola S1 Pro Engine & Mileage 

ओला एस1 प्रो 5.5 kW Mid Drive IPM मोटर द्वारा संचालित है। ओला एस1 प्रोको अपनी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने के लिए 6.5 Hr लगता है। ओला एस1 प्रो की कीमत रु 1.30 लाख से शुरू होती है । यह one वेरिएंट, Gen 2 में उपलब्ध है। की बात कर लिया जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे बैटरी को 100% चार्ज होने के बाद 195 किलोमीटर तक  बड़े ही आसानी से चलाया जा सकता है। 

Ola S1 Pro Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Ola S1 Pro स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,35,592 लाख है। मगर इसे 20000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,15,592 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद  8% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 3,714 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

फ्यूचर टेक्नोलोजी से लैस यह कार देगी 400km का Milage, फिचर्स देख दिल दे बैठोगे! 

15 मिनट मे 100% चार्ज होगी ये इलेक्ट्रिक Car, फिचर्स से लबरेज इस कार की क़ीमत मे भारी कटौती!

पल्सर और Apache की खटिया खड़ी कर देगी ये टनाटन फिचर्स वाली Bike, इंजन ऐसा कि गर्दा उड़ा देगी! 

135km रेंज वाली इस स्कूटर की क़ीमत मात्र 54 हजार रुपये, फिचर्स देखकर अभी खरीद लोगे!

300Km रेंज के साथ Launch हुई Tata की यह Car, मिलेगी गरीबो की रेट मे!

Yamaha RX 100 ने अपने पावरफुल इंजन के साथ किया ग्राहकों को आकर्षित,देखे कीमत और फीचर्स की जानकारी

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
3 Comments