Bajaj Avenger Street 220: अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj Avenger Street 220 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत 1,77,177 लाख रुपए है। मगर इस बाइक को आप चाहे तो इस बाइक 80,573 रुपये डाउन पेमेंट करके भी अपना बना सकते हैं, आपको बता दें कि यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ़्यूल गॉज, साइड स्टैंड अलार्म जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, आइये जानते हैं Bajaj Avenger Street 220 बाइक के बारे में विस्तार से
Bajaj Avenger Street 220 Features
वही अगर फीचर्स की बात की जाये तो Bajaj Avenger Street 220 में मॉडर्न जमाने के फीचर्स दिए गए है जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ़्यूल गॉज, साइड स्टैंड अलार्म, लो फ्यूल इंडिकेटर, DRL लाइट्स, सेल्फ स्टार्ट, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स दिए गए है।
Bajaj Avenger Street 220 Engine & Mileage
बजाज कंपनी ने Bajaj Avenger Street 220 बाइक में आपको 220 सीसी का एलॉय कोल्ड bs6 पावरफुल इंजन दिया है जो किया इंजन 8500Rpm पर 18.2bhp की पावर और 7000Rpm पर 17.55Nm का टॉर्क सक्षम है।
Bajaj Avenger Street 220 Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Bajaj Avenger Street 220 की On-Road कीमत Rs.1,77,177 लाख है। मगर इसे 80,573 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 80,573 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.96,604 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक 3,488 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
अपने देश की पसंदीदा स्कूटर हैं Activa 6G, किफायती कीमतों और माइलेज से जीत लेती हैं सबका दिल
सिर्फ 30 हजार में ले आएं घर Pulsar की सबसे पॉवरफुल बाइक
BMW ने लॉन्च किया CH 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहाँ जानिए खूबियां, रेंज और कीमत की डिटेल
26 km माइलेज देने वाली Brezza की भयंकर डिमांड, सिर्फ 1 लाख में ले आएं घर