Citroen Basalt : सिट्रॉएन की ओर से बेसाल्ट कूपे एसयूवी को भारत में जल्द पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी को August 2024 में पेश कर सकती है। आपको बता दें कि ये कार पॉप-अप डोर हैंडल, एलईडी लाइटिंग और मजबूत क्लैडिंग जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस होगी, जो Tata Curvv को सीधी टक्कर देगी, आइये जानते हैं Citroen Basalt के बारे में
Citroen Basalt फीचर्स
Citroen Basalt में फीचर्स के तौर पर पॉप-अप डोर हैंडल, एलईडी लाइटिंग और मजबूत क्लैडिंग जैसे आधुनिक तत्वों से पूरित है. अंदर, केबिन कमफ़र्ट और तकनीक का मिश्रण प्रदान करता है, जिसमें एक विशाल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
Citroen Basalt इंजन
Citroen Basalt में कंपनी की ओर से इस गाड़ी में भी अन्य कारों की तरह ही 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें टर्बो इंजन कां विकल्प भी मिल सकता है। जिससे एसयूवी के मैनुअल वेरिएंट को 110 पीएस की पावर के साथ 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। वहीं छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट से 110 पीएस की पावर और 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है।
Citroen Basalt कीमत और लॉन्च डेट
Citroen Basalt एक एसयूवी है, जो भारत में 14 अगस्त 2024 को Rs. 12.00 – 15.00 लाख की अपेक्षित प्राइस रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि Citroen Basalt कार Tata Curvv को सीधी टक्कर देगी।
यह भी पढ़े-
सोचिये मत जल्दी से 23,000 रुपये शो-रूम में जमा करिये और घर ले जाइये Hero Splendor X-tec बाइक
इतने दिनों के वेटिंग के बाद घर आएगी Bajaj CNG बाइक, 105 km माइलेज का उठाये फायदे
क्लासिक लवर्स के लिए Royal Enfield लाया हैं गोरिल्ला बाइक, हाई पावर के साथ इतनी हैं कीमत
न जाने कैसे कैसे फीचर्स से लोड होकर आयी हैं Tata की ये खूबसूरत SUV, 500 km की देने वाली हैं रेंज
कम कीमत में लेना हैं हाई पावर और क्लासिक बाइक का मजा तो उठा लो Kawasaki की ये बाइक, जल्दी देखो