इतने दिनों के वेटिंग के बाद घर आएगी Bajaj CNG बाइक, 105 km माइलेज का उठाये फायदे

Mayur Gawhade
3 Min Read
bajaj freedom 125 cng
WhatsApp Redirect Button

Bajaj Freedom 125 CNG: देश और दुनिया की सबसे पहली CNG बाइक bajaj freedom 125 cng को कंपनी द्वारा इस महीने की शुरुवाती में पेश किया गया था। फिलाहल ग्राहकों को इस बाइक पर 15 दिन से लेकर 3 महीनो तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है, यह हर राज्य की हिसाब से अलग अलग हो सकता हैं। आइयें जानते हैं बाइक में आपको क्या क्या मिलता हैं।

125cc का धाकड़ इंजन

दोस्तों इस CNG बाइक में आपको एक हाइब्रिड इंजन मिलता हैं जो कि एक 125cc का हाई पावर इंजन हैं, जो की CNG और पेट्रोल दोनों पर चलने के लिए बनाया गया हैं। इसके द्वारा बाइक को 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क मिलता हैं। बाइक में आपको 2 लीटर पेट्रोल टैंक और 2 kg का CNG टैंक मिलता हैं।

105 km का तगड़ा माइलेज

bajaj freedom 125 cng
bajaj freedom 125 cng

bajaj freedom 125 cng में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको पेट्रोल पर 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है जबकि बाइक के CNG वेरिएंट में 1 kg CNG में 105 km का माइलेज मिलता हैं। एकबार CNG टैंक फुल करने पर आपको 210 km आराम से जा सकता हैं सिर्फ 120 रूपए में।

डिजिटल फीचर्स

बाइक के टॉप वेरिएंट में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिल रहा हैं जो की एक डिजिटल क्लस्टर द्वारा ऑपरेट किया जा सकता हैं। सारे वेरिएंट में आपको अपने मीटर में कॉल/SMS अलर्ट/ स्पीड, पेट्रोल, CNG लेवल आदि से जुडी सभी डिटेल देख सकते हैं।

इतनी हैं कीमत

bajaj freedom 125 cng को देश में आपको 3 वेरिएंट और 7 रंग विकल्प में पेश किया गया हैं, इसकी बेस वेरिएंट की कीमत 95,000 रूपए, मिड वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रूपय और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रूपए रखी गया हैं।

यह भी पढ़े –

Creta की दुम दबाने आ गयी Tata की ये बेमिसाल SUV, मॉडर्न फीचर्स के साथ 500 km की तगड़ी रेंज

भारतीय बाजार में इस दिन तबाही मचाने आएगी Nissan X-Trail कार, जानिए लॉन्च डेट और कीमत

मोटे गेंडे लोगों के लिए एकदम मस्त है Suzuki Burgman Street स्कूटर, माइलेज भी है एकदम धकाधक 

परम सुन्दरी बनकर युवाओ के दिलो में राज करने आई TATA NANO, फैमिली के लिए है जबरजस्त कार

इस रक्षा बंधन मात्र 73,000 रुपए में खरीद सकेंगे Maruti Swift कार, जानें कैसे?

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment