Maruti Dzire 2024: भारीतय ऑटोमोबाइल बाजार में जल्द ही कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी सेडान कार Dzire का नया 2024 एडिशन पेश करने वाली हैं। कंपनी की तरफ से आने वाली यह सेडान काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं और नए एडिशन को भी इतना पसंद किया जाना तय हैं। आइये आपको इस नयी कार की पूरी डिटेल देते हैं।
इंजन पॉवरट्रेन
Maruti Dzire 2024 कार में आपको 1.2-लीटर 3-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता हैं जो की 82 PS की पावर और 108 Nm के टॉर्क का निर्माण करेगा। कार में आपको परफॉरमेन्स के लिए 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक देखने को मिल सकता हैं।
माइलेज
माइलेज को लेकर भी कार काफी ज्यादा किफायती रहने वाली हैं जिसमे आपको कार का खर्चा काफी कम पड़ेगा। कंपनी ने माइलेज को लेकर तो कोई जानकारी नहीं दी हैं लेकिन इसका अनुमानित मिलाएगे 26-28 किलोमीटर प्रति लीटर तक रहने वाला हैं।
कार के फीचर्स
Maruti Dzire 2024 के इंटीरियर में आपको एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो AC, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी प्रीमियम सुविधाएं देखने को मिलने वाली हैं। सेफ्टी के लिए कार में आपको 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल-होल्ड असिस्ट मिलने वाला हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Maruti Dzire 2024 की अनुमानित कीमतें 6.50 लाख रूपए से लॉक 7 लाख रूपए तक रहने वाली हैं। इसे मार्केट में 15 अगस्त तक लांच किया जा सकता हैं, इसका मुकाबला टाटा टिगोर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 25,000 रुपये शो-रूम में जमा करिए और Suzuki Gixxer SF बाइक को घर ले आइये
Kia की बेहतरीन फैमली कार बनकर उभरी Kia Carens 7 सीटर,मात्र 1.22 लाख डाउन पेमेंट मे
मात्र 75,000 रुपये में अपना बनायें TATA Altroz CNG कार, जानें कैसे?
कोई नहीं है Hyundai Creta की टक्कर में..1.27 लाख डाउन पेमेंट कर ले आए घर, समझिए कैसे
नए अंदाज में मार्केट में एंट्री लिया Hero की ये पॉपुलर बाइक , KTM को दे रहा है कड़ी टक्कर