न जाने कैसे कैसे फीचर्स से लोड होकर आयी हैं Tata की ये खूबसूरत SUV, 500 km की देने वाली हैं रेंज

Mayur Gawhade
3 Min Read
Tata Curvv EV
WhatsApp Redirect Button

Tata Curvv EV: दोस्तों दिग्गज कार निर्माता कंपनी Tata बहुत ही दिनों से अपनी पहली कूप SUV को लांच करने वाली थी लेकिन अब इसे पेश कर दिया गया हैं और इसकी बुकिंग, लांच डेट, इंटीरियर फीचर्स, और दमदार बॉडी डिज़ाइन सबकुछ आपको हम बताने वाली हैं।

इस दिन होगी लांच

Tata Curvv EV आपको पेट्रोल, डीज़ल, और इलेक्ट्रिक तीन वेरिएंट में उपलब्ध रहने वाली हैं, SUV को 19 जुलाई को पेश कर दिया गया हैं और इसकी बुकिंग लाइन भी ओपन हो चुकी हैं। इस कूप SUV को देश में 7 अगस्त 2024 को पूरी तरह से लांच कर दिया जाएगा। SUV में आपको तगड़े मॉडर्न फीचर्स और बढ़िया लुक मिलने वाला हैं।

एकदम झक्कास इंटीरियर

Tata Curvv EV में मिलने वाले इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल स्क्रीन मिलने वाली हैं जिसमे एक 12.3-इंच की टचस्क्रीन सिस्टम है और दूसरी 10.25-इंच कीे डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले रहने वाली हैं। SUV में आपको वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल रही हैं।

सेफ्टी भी बेमिसाल

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV हमेशा टाटा की गाड़ी होने के कारण सेफ्टी में भी बेमिसाल हैं, इसमें आपको 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे 2 ADAS फीचर्स मिल रहे है।

500 km की रेंज

Tata Curvv EV में आपको एक 1.2-लीटर T-GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल रहा हैं जो की 125ps की पावर और 225Nm का पीक टॉर्क बनाता हैं। वही SUV आपको इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी मिलने वाली हैं जो की 500 km तक की रेंज ऑफर करने का दावा करती हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में 7 अगस्त को लांच होने के बाद इस SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत 20 लाख रूपए शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से पेश किया जाएगा। जबकि SUV के ICE की कीमत 10.50 लाख रूपए बताई गयी हैं। कूप डिज़ाइन के कारण इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं हैं लेकिन मुकाबला Hyundai Creta से देखा जा सकता हैं।

यह भी पढ़े –

Creta की दुम दबाने आ गयी Tata की ये बेमिसाल SUV, मॉडर्न फीचर्स के साथ 500 km की तगड़ी रेंज

भारतीय बाजार में इस दिन तबाही मचाने आएगी Nissan X-Trail कार, जानिए लॉन्च डेट और कीमत

मोटे गेंडे लोगों के लिए एकदम मस्त है Suzuki Burgman Street स्कूटर, माइलेज भी है एकदम धकाधक 

परम सुन्दरी बनकर युवाओ के दिलो में राज करने आई TATA NANO, फैमिली के लिए है जबरजस्त कार

बोल्ड लुक के साथ मार्केट में तहलका मचाने आई Suzuki Avenis नई स्कूटी, जानें खासियत

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment