स्मार्ट युवाओ के लिए स्मार्ट बाइक Hero Xtreme 125R, जो देती है 66 kmpl का जबरजस्त माइलेज

Vikash Kumar
3 Min Read
Hero Xtreme 125R
WhatsApp Redirect Button

Hero Xtreme 125R : आजकल के युवाओं को Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्योंकि यह स्पोर्ट बाइक दिखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत और स्मार्ट लगती है उतनी ही ज्यादा शानदार फीचर्स और माइलेज भी देती है यह बाइक स्मार्ट युवाओं के लिए काफी ज्यादा शानदार है और उनके लिए परफेक्ट भी है अगर आप भी बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस बाइक के फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए लिए जानते हैं Hero Xtreme 125R के बारे में

Hero Xtreme 125R Features

वहीं अगर Hero Xtreme 125R बाइक के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें सेगमेंट-फर्स्ट फुल एलईडी लाइटिंग के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट और हज़ार्ड लाइटें, टैकोमीटर फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, आई3एस टेक्नोलॉजी (आइड्लिंग स्टॉप सिस्टम), फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीड और ट्रिपमीटर से जुड़ी जानकारी डिस्प्ले, भी दी गई है।

Hero Xtreme 125R Suspension and brakes

इस बाइक में मिलने वाले सस्पेंशन की बात करें तो आगे की तरफ 37mm टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की इसमें 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक शोवा सस्पेंशन दिए गए हैं. जबकि बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से फ्रंट पर 276mm डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें वेरिएंट अनुसार सेगमेंट फर्स्ट सिंगल-चैनल ABS और CBS दिया गया है.

Hero Xtreme 125R Price

Hero Xtreme 125R Engine & Mileage

हीरो एक्सट्रीम 125R एक mileage bike है, जो 2 वेरीएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है। हीरो एक्सट्रीम 125R 124.7cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 11.4 bhp की शक्ति और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक के साथ, हीरो एक्सट्रीम 125R एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। ये बाइक बाइक 0 से 60 kmph की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ कर लेती है और माइलेज 66 kmpl का माइलेज देती है।

Hero Xtreme 125R Price

भारत में हीरो एक्सट्रीम 125R की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होकर 99,500 रुपये तक जाती है। हीरो एक्सट्रीम 125R दो वेरिएंट में आता है जिसमें हीरो एक्सट्रीम 125R IBS, हीरो एक्सट्रीम 125R ABS शामिल हैं। सबसे टॉप वेरिएंट हीरो एक्सट्रीम 125R ABS है जिसकी कीमत 99,500 रुपये है।

यह भी पढ़े-

सभी बाइकों का राजा है Brixton Cromwell 1200 X बाइक,मिलता हैं 1,222 CC का तगड़ा महाबली इंजन 

चाहे मार्केट में कोई भी आ जाये, Mahindra की इस SUV को नहीं दे पता टक्कर, कहते हैं ऊंची गाड़ी

ScorpioN को सस्ते में निपटाने आयी Hyundai की ये लाजवाब SUV, सिर्फ इतनी हैं कीमत, देखिये डिटेल्स

Hyundai की ये जबरदस्त लुक वाली कार मिडिल क्लास फैमिली के लिए बनी फेवरेट, कौड़ियों के भाव में ले आए घर 

भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें मात्र 9 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर 84 KM का माइलेज के साथ 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment