BGauss RUV350: अगर आप भी स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से BGauss RUV350 स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.1,14,428 लाख है। यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच TFT, कॉल अलर्ट, राइड स्टैट्स, टर्न बाई टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स के साथ आती है, इसे आप 3,323 रुपये की मंथली EMI प्लान पर भी घर ला सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
BGauss RUV350 Features
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच TFT, कॉल अलर्ट, राइड स्टैट्स, टर्न बाई टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ इसमें रिवर्स मोड, हिल होल्ड क्रूज कंट्रोल, जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। और इस स्कूटर को ग्रे, ऑरेंज और येलो कलर में पेश किया गया है।
BGauss RUV350 Battery
BGauss RUV350 को कंपनी के नए हाइपरड्राइव इन-व्हील मोटर से पावर मिलती है, जो 4.69bhp और 165Nm (व्हील टॉर्क) का पीक आउटपुट देती है। यह मोटर 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ी होती है, जो एक बार चार्ज करने पर 135 किमी की ARAI-सर्टिफाइड रेंज (दावा किया गया सच्चा रेंज 120km) की रेंज देती है। बैटरी पैक को 1.35kW के बाहरी चार्जर से जोड़ने पर 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में एक घंटा 55 मिनट का समय लग सकता है, व पूरी तरह से चार्ज होने में अतिरिक्त 40 मिनट का समय लगता है।
BGauss RUV350 Price & EMI Plan
BGauss RUV350 की कीमत On-Road कीमत Rs.1,14,428 लाख है। मगर इसे 3,323 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.11000 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,03,428 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs3,323 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
इस दिन लॉन्च होगा TVS Jupiter का CNG मॉडल, जानिए खासियत
पापा को जन्मदिन पर गिफ्ट करें Honda Unicorn बाइक, Rs 3,856 की मंथली EMI पर खरीदें
स्पोर्टी लुक के साथ Hyundai Exter का नया नाइट एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
इस मानसून सेडान खरीदने की है तमन्ना तो खरीदें Volkswagen Virtus मात्र 1.35 लाख रुपए में…जानें कैसे
Baleno फिर बन गयी देश की सबसे सस्ती और प्रीमियम हैचबैक, 30 km माइलेज ने मचाई धूम