Hyundai Exter : साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Hyundai EXTER के नए नाइट एडिशन (Knight Edition) को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है, आपको बता दें कि नाइट एडिशन 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होता है जो 83 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.43 लाख रुपये तक जाती है।
Hyundai EXTER Knight Edition केबिन
एसयूवी के केबिन को भी अलग बनाने की पूरी कोशिश की गई है. ऑल-ब्लैक थीम से सजे केबिन को रेड एक्सेंट से पूरा किया गया है. ये रेड एक्सेंट फ्लोर मैट, एयर कंडिशन वेंट्स और स्टीयरिंग व्हील पर देखने को मिलता है. इसके अलावा इक्यूपमेंट लिस्ट ज्यादातर स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है. इसमें सीटों पर नाइट एडिशन की बैजिंग दी गई है।

Hyundai EXTER Knight Edition इंजन
कंपनी ने इसके मेकनिज़म में कोई बदलाव नहीं किया है नाइट एडिशन 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होता है जो 83 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसके इंजन 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों में उपलव्ध है। इसकी की माइलेज 20.4 kmpl है।
Hyundai EXTER Knight Edition कीमत
एक्सटर नाइट एडिशन टॉप-ऑफ-द-लाइन एसएक्स और एसएक्स(ओ) वेरिएंट पर आधारित है और इसकी कीमत 8.38 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह भी पढ़े-
BMW F 750 GS का नींबू का रस बनाकर पी जाएगा Triumph का ये अकाली बाइक, फीचर्स और लुक एकदम धांसू
भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 8000 में ले आए घर, हर महीने आसान किस्त पर
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को मात्र 25,700 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल
कॉलेज की लड़कियों के लिए परफेक्ट रहेगी TVS Jupiter 110 ZX स्कूटी, कीमत मात्र इतनी
सिंगल चार्ज में 521 KM की रेंज प्रदान करेगी BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें डिटेल