Honda Unicorn : अगर आपके भी पापाजी का जन्मदिन नजदीक आ रहा है और आप अपने पापा को एक अच्छा सा बाइक गिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आप यह सोच रहे हैं कि कौन सी बाइक बेहतर होगी तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं, आज के इस लेख में हम आपके लिए Honda Unicorn बाइक लेकर आए हैं जिसे आप Rs3,856 की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं।
Honda Unicorn Features
होंडा यूनिकॉर्न बाइक में डायमंड-टाइप फ्रेम दिया गया है. इसके फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क और पीछे हाइड्रॉलिक मोनोशॉक मिलेंगे. ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक हैं. नई मोटरसाइकिल सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है. इसके अलावा ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच अलॉय व्हील मिलते हैं।
Honda Unicorn Engine & Mileage
Honda Unicorn बाइक 160 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है और ये पॉवरट्रेन फ्यूल इंजेक्टेड है। ये इंजन 7,500 आरपीएम पर 13.27 बीएचपी का शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 14.58 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और ये किक और सेल्फ-स्टार्टर के साथ आती है। ये बाइक आपको 60 km/l का माइलेज देगी।
Honda Unicorn Price & EMI Plan
Honda Unicorn की On-Road कीमत Rs.1,33,020 लाख है। मगर इसे Rs3,856 की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.13,000 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,20,020 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. Rs3,856 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 8000 में ले आए घर, हर महीने आसान किस्त पर
सिंगल चार्ज में 521 KM की रेंज प्रदान करेगी BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें डिटेल
कॉलेज की लड़कियों के लिए परफेक्ट रहेगी TVS Jupiter 110 ZX स्कूटी, कीमत मात्र इतनी
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को मात्र 25,700 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल
भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें मात्र 9 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर 84 KM का माइलेज के साथ