Hero Vida V1 : वैसे तो भारतीय मार्केट में कई इलेक्ट्रिक कंपनियां है जो रोजाना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है वहीं भारतीय मार्केट में हीरो ने हाल ही में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया है जो सिंगल चार्ज पर 165 किलोमीटर का माइलेज देता है जिसका नाम Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत ₹1,07,806 लाख है, लेकिन हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Rs. 1,515 रुपए की EMI पर खरीद सकते हैं आईए जानते हैं कैसे।
Hero Vida V1 का फीचर्स
Hero Vida V1 स्कूटरमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन है, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करती है. इसके अलावा इसमें एक टचस्क्रीन है। वही अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, जियोफेंस, ट्रैक माई बाइक, रिमोट इमोबिलाइजेशन, वाहन डायग्नोस्टिक्स,एसओएस अलर्ट,एंटी-थेफ्ट अलार्म, फॉलो-मी होम हेडलैंप, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक सीट और हैंडल लॉक, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स और रीजेन असिस्ट के लिए टू-वे थ्रॉटल और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।
Hero Vida V1 Engine & Mileage
हीरो विडा वी1 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 kW PMSM मोटर और 3.44 kWh की बैटरी है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। वही इसमें तीन राइडिंग मोड भी हैं: इको, राइड और स्पोर्ट। यह स्कूटर 3.4 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 5 घंटे और 15 मिनट का समय लगता है. वही स्कूटर का वजन 124 किलोग्राम है.
Hero Vida V1 Price & EMI Plan
वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो Hero Vida V1 स्कूटर की On-Road कीमत ₹1,07,806 लाख है. मगर इसे 36000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹71,806 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 1,515 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
भौकाली लूक के साथ भारतीय बाजार मैं जल्द ही लॉन्च होने वाली है। Mahindra की यह एक्सयूवी
बुलेट का जानी दुश्मन है Harley-Davidson X440 बाइक, रखता है बुलेट से अधिक ताकत
SS Bikes Phanton इलेक्ट्रिक साइकिल 7 रुपए में फुल चार्ज होकर चलता है 70 KM, कीमत मोबाइल के बराबर
फॉर्च्यूनर को धर दबोचेगी Ford Endeavour 2024 कार, 14.2 किमी प्रति लीटर का देगी माइलेज
भारतीय बाजार मैं भौकाल जमाना चाहते है तो आपका इंतजार कर रही है। Hero की यह स्पोर्ट्स बाइक