TVS Radeon : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS Radeon बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की TVS Radeon बाइक की On-Road कीमत Rs.94,139 हजार है। मगर इसे 19,567 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
TVS Radeon का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो TVS Radeonबाइक में में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, एलसीडी क्लस्टर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर,कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, माइलेज कंट्रोल, डिजिटल क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, इनबिल्ट सर्विस इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, स्क्रीन आदि जैसे फीचर्स.

TVS Radeon Engine & Mileage
TVS Radeon में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें 109.7 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 8.2 बीएचपी और 8.7 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। टीवीएस रेडियन को शहरी क्षेत्र में चलाना बेहद ही आसान है और यह शहरी क्षेत्र में आरामदायक अनुभव देता है। वही रेडियन 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
TVS Radeon Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो TVS Radeon बाइक की On-Road कीमत Rs.94,139 हजार है। मगर इसे 19,567 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹74,572 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 2,175 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
TVS Raider 125 को खड़े-खड़े निगलने आया Hero XTREME 125R बाइक,मात्र 6,131 हजार देकर ले आये घर
KTM की नींद हराम कर इस कम्पनी की आने वाली ये जोरदार Super Bike, लुक देखकर पसीज न जाओ तो कहना!
135km रेंज वाली इस स्कूटर की क़ीमत मात्र 54 हजार रुपये, फिचर्स देखकर अभी खरीद लोगे!
मात्र 20 हजार रुपए में खरीदे 195 किलोमीटर का धाकड़ माइलेज देने वाला Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर
30Km रेंज के साथ मारुति की यह Car लपक लो, जोरदार फिचर्स और शानदार है डिजाईन!
Yamaha RX 100 ने अपने पावरफुल इंजन के साथ किया ग्राहकों को आकर्षित,देखे कीमत और फीचर्स की जानकारी