Hyundai Inster EV: साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai ने ग्लोबल स्तर पर अपनी नई Electric Car, 27 जून 2024 को पेश किया था। जिसका नाम Hyundai Inster EV है आपको बता दें कि अब सोशल मीडिया पर इस गाड़ी की संभावित कीमत भी सामने आ चुकी है। आइये जानते हैं कि कंपनी की ओर से इसे किस कीमत पर लाया जा सकता है।
Hyundai Inster EV Features
हुंडई इंस्टर ईवी के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग, एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, वन-टच सनरूफ जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
Hyundai Inster EV Range
मुताबिक हुंडई इंस्टर ईवी एक बार फुल चार्ज में करीब 355 किमी की रेंज प्रदान करता है. वहीं इसमें फॉस्ट चार्जिंग का भी विकल्प दिया गया है. इसकी मदद से यह कार 10 फीसदी से 80 फीसदी तक महज 30 मिनट में चार्ज हो जाती है. इसके अलावा यह कार 42 और 49 किलोवॉट जैसे विकल्पों के साथ बाजार में उतारी जाएगी. वहीं इसमें एडीएएस सिस्टम भी दिया गया है।
Hyundai Inster EV Price
दक्षिण कोरिया के बाजार में हुंडई इंस्टर इंस्पिरेशन वेरिएंट की कीमत करीब 18.99 लाख रुपये होगी. वहीं इस कार के सनरूफ वेरिएंट की कीमत करीब 24.1 लाख रुपये तक होगी. इसके अलावा इस कार के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत 20 लाख से 27 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़े-
तूफान से बात करता है Mahindra का ये SUV, फीचर्स के मामले में है सबसे सुपरहिट, कीमत है कम
मात्र 75,000 रुपये में अपना बनायें TATA Altroz CNG कार, जानें कैसे?
सॉलिड लुक के साथ आता है Yamaha का यह खतरों का खिलाड़ी बाइक पावरफुल इंजन के साथ
खरीद लीजिए इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज करने पर 323km का धाकड़ माइलेज के साथ
कोई नहीं है Hyundai Creta की टक्कर में..1.27 लाख डाउन पेमेंट कर ले आए घर, समझिए कैसे