Kawasaki Vulcan S: अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Kawasaki Vulcan S बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी शो-रूम कीमत Rs.3 लाख रुपए है। यह बाइक डिजिटल और कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, जिसमे 649 सीसी का पावरफुल इंजन दिया है, आइये जानते हैं Kawasaki Vulcan S बाइक के बारे में विस्तार से
बाइक का इंजन और माइलेज
बाइक में 649सीसी का पैरलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 60.2bhp की पावर और 62.78 Nm का टॉर्क देगा इसके अलाव बाइक में 6 स्पीड गियर लगे है। इसके अलावा अगर माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 20.58 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज भी मिलता है। आपको बता दें कि कावासाकी Vulcan 650S कैंडी लाइम ग्रीन, पर्ल क्रिस्टल वाइट व फ्लेट इबोनी कलर में उपलब्ध होगी।
फीचर्स से भरपूर है बाइक
फीचर्स की बात करें तो Kawasaki Vulcan S बाइक में सिंगल-मॉड्यूल एलईडी हेडलाइट्स, एयरोडायनामिक आकार का मिरर, 14-लीटर स्लोपिंग फ्यूल टैंक, डेडिकेटेड राइडर सीट, अंडरबॉडी एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंड रियर और स्टाइलिश एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं। वे फ्रंट और रियर अलॉय व्हील, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और टैकोमीटर के साथ भी उपलब्ध हैं।
कीमत भी परफेक्ट
वही अगर Kawasaki Vulcan S बाइक के कीमत की बात करें तो कावासाकी ने भारत में Kawasaki Vulcan S बाइक कुछ साल पहले ही कर लॉन्च दी थी। यह एक क्रूजर बाइक है जिसका सीधा मुकाबला हार्ले डेविडसन स्ट्रीट से रहेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 5.44 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
यह भी पढ़े-
देश की पहली एसयूवी कूप Tata Curvv से उठा पर्दा, फीचर्स, इंजन और कीमत की देखिये डिटेल
Pulsar को हवा करने आयी Apache की ये कटरीना बाइक, फीचर्स और लुक ऐसे की कोई भी हो जाये फ़िदा
भारतीय युवाओ को खूब पसंद आ रही है Honda की ये गाड़ी, फीचर्स जानकर आप हो जायेंगे दीवाने
OLA को पानी पिलाने आया TVS IQube 2024 स्कूटर, कीमत और फीचर्स देख कुंवारी लड़कियां हुई दीवानी