TVS Apache RTR 200 4V: दोस्तों अगर आप भी कोई बढ़िया सी स्पोर्टी और हाई पावर वाली बाइक खरीदना चाहते हैं जो की आपके बजट में भी हो आपको लुक भी तगड़े वाले दे तो आपके लिए TVS Apache RTR 200 4V एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं। कंपनी ने इस बाइक की सेल में एक बड़ा उछाल हाल फ़िलहाल में देखा हैं। बाइक के तगड़े डिज़ाइन और फीचर्स के कारण इसे काफी पसंद किया जा रहा हैं।
200cc का तगड़ा इंजन
TVS Apache RTR 200 4V में आपको मिल रहा हैं एक 197.7cc का एयर/ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक हाई पावर वाला इंजन हैं जो की बाइक में आपको स्पोर्ट मोड, अर्बन और रेन मोड देता हैं। सभी मोड में इंजन की पावर अलग अलग रहती हैं जिससे हर तरह के रास्तो पर इस बाइक को चलाया जा सके।
50 km का हैं माइलेज
200cc की हाई पावर बाइक मे मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की इसे सेगमेंट में काफी बढ़िया बना देते हैं। बाइक में परफॉरमेंस के लिए आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता हैं।
डिजिटल फीचर्स बनाते हैं और खास
TVS Apache RTR 200 4V में मिलने वाले फीचर्स की बात करे ओट इसमें आपको एक डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा हैं जो की TVS SmartXonnect के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके साथ राइडर कॉल और SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, क्रैश अलर्ट जैसी सभी डिटेल्स देख सकते है।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 200 4V की एक्स शोरूम कीमत 1.50 लाख रूपए रहती है जो की इसे सेगमेंट की सबसे किफायती 200cc बाइक में शामिल करता हैं। इसमें आपको 4 कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। इसका मुकाबला मार्केट में बजाज पल्सर एनएस 200, होंडा हॉर्नेट 2.0 और केटीएम ड्यूक 200 से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
बेमिसाल पावर के साथ तगड़े इंटीरियर से लेस रहेगी Thar 5 Door, Mahindra Roxx रहेगा नया, जल्दी जाने
घोड़े की रफ़्तार से दौड़ने वाली बाइक Suzuki Hayabusa 2024 हुई लॉन्च, नई टेक्नोलॉजी के फीचर्स से है लैस
सड़क पर राज करेगी Pulsar जैसे फीचर्स वाली Honda की ये धाकड़ बाइक, Rs2,949 की मंथली EMI पर खरीदें
हुंडई के छक्के छुड़ाने जल्द आ रही है New Tata Curvv, मिलेगा 1498 सीसी का दमदार इंजन कीमत भी कम