Tata Curvv : टाटा कर्व उस कॉन्सेप्ट से काफी मिलता-जुलती है जिसे पहली बार 2022 में प्रदर्शित किया गया था। कूप एसयूवी में नेक्सन और हैरियर फेसलिफ्ट सहित टाटा की कई कारों में देखे जाने वाला नया डिजाइन एस्थेटिक है। टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि कर्व पेट्रोल डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों के साथ आएगी। आइए, आपको टाटा कर्व के बारे में विस्तार से बतातें हैं कि यह कब लॉन्च होगी और इसमें क्या कुछ खास होगा?
मिलेंगे अनोखे फीचर्स
अगर बात करें Tata Curvv एसयूवी कूप में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें स्पेसियस केबिन, बेस्ट-इन-क्लास टेक्नॉलजी, अच्छे मटीरियल वाली सीट, पैनोरमिक ग्लास रूफ, ज्यादा स्टोरेज स्पेस और अडवांस्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बड़ी स्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही महंगी कारों में दिखने वाले काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स होंगे।
नए डिज़ाइन में
टाटा कर्व के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह भारतीय बाजार में किसी भी देसी कंपनी की पहली एसयूवी कूप है और यह देखने में सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से ज्यादा आकर्षक लगती है। बाकी गाड़ियों की बॉक्सी डिजाइन के मुकाबले टाटा कर्व में सेडान और एसयूवी का कॉन्बो दिखता है। इसके फ्रंट में पावरफुल बंपर, आकर्षक ग्रिल और मॉडर्न लाइट सेटअप दिखते हैं। कर्व के फ्रंट लुक पर नेक्सॉन के साथ ही हैरियर और सफारी की झलक दिखती है। इसका एयरोडायनैमिक थीन किसी कॉन्सेप्ट कार की तरह है। इसके स्लोपिंग रूफलाइन, बड़े पहिये, हाई अप्रोज और डिपार्चर एंगल, बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस इसे सेगमेंट में अलग बनाते हैं।
पेट्रोल-डीजल के साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी
आपको बता दें कि इसको पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में भी पेश किया जाएगा। कंपनी पहले कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करेगी और फिर आने वाले समय में इसके आईसी इंजन मॉडल, यानी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स को भी लॉन्च करेगी। टाटा कर्व के आईसी इंजन मॉडल में कई तरह के ट्रांसमिशन विकल्प मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े-
बाहुबली लोगो की पहली पसंद बानी CFMOTO 450CL-C मोटर साइकिल का कीमत जाने
जल्द लॉन्च होने वाला है Honda Activa का नया एडिशन, देखे फीचर्स, कीमत और माइलेज
सिर्फ 16,000 रुपये में खरीद सकेंगे Bajaj Platina 125 बाइक, मिलेगा 125 सीसी का पावरफुल इंजन
Suzuki ने पेश किया एक और तगड़े स्पोर्टी स्कूटर, दनादन पावर और फीचर्स के साथ इतनी हैं कीमत
मात्र 42 हजार डाउन पेमेंट कर कर अपना सपना करें साकार, ले आएं Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक