2025 Kia Carnival : किआ कार्निवल को भारतीय सड़कों पर पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस प्रीमियम एमपीवी में फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस लेन कीपिंग असिस्ट और हाईवे ड्राइविंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। परफॉरमेंस की बात करें तो 3.5L V6 इंजन 291 PS और 352 Nm उत्पन्न करता है और इसे 8-स्पीड AT से जोड़ा गया है।
2025 Kia Carnival इंटीरियर
2025 कार्निवल के इंटीरियर में 8-सीटर अपग्रेड देखा जा सकता है। SX प्रेस्टीज वैरिएंट सेकेंड लाइन में VIP लाउंज सीट्स प्रदान करता है, जो पावर्ड फुटरेस्ट और हेडरेस्ट के साथ आती है। वीआईपी सीटों में एक वन-टच रिलैक्सेशन मोड भी है, जो बैठे यात्रियों को पूरी तरह से बैठने का कंफर्ट प्रदान करता है।
2025 Kia Carnival फीचर्स
2025 Kia Carnival, ADAS फीचर से लैस है। इसमें ग्राहकों को लेन ड्राइविंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और कॉलिजन अलर्ट सिस्टम के साथ आता है। यह 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटर से भी लैस है।
2025 Kia Carnival इंजन और माइलेज
2025 किआ कार्निवल को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। बेस LX ट्रिम 3.5-लीटर V6 GDI इंजन तक लिमिटेड है, जो 287bhp की पावर और 352nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हाई वैरिएंट को बिल्कुल नए हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है, जो 54kWh बैटरी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े 1.5-लीटर टर्बो-हाइब्रिड इंजन के साथ आता है। किआ कार्निवल HEV लगभग 242 bhp की पावर और 367Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह पावरट्रेन LXS से आगे के सभी वैरिएंट्स के लिए पेश किया गया है।
2025 Kia Carnival कीमत और लॉन्च डेट
2025 Kia Carnival को साल 2024 के अंत में या साल 2025 के शुरूआती महीनो में लॉन्च किया जा सकता है। यह पुष्टि नहीं हुई है कि कौन सा पावरट्रेन भारतीय बाजार में आएगा। वही अगर कीमत की बात करें तो 2025 Kia Carnival की कीमत 38,500 डॉलर (लगभग 32.11 लाख) से शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़े-
जब Rs.90 में मिल रहा है Honda Amaze तो लाखो रुपये क्यों खर्च करना
2024 की सुपर किंग कहलाती है Maruti Suzuki S-Presso कार, कीमत आम आदमी के बजट में
जल्द ही एंट्री मारने वाली है हम सब की दिलरुबा Yamaha RX 100
कॉलेज के लड़कियों की पहली पसंद बनी Yamaha Ray ZR 125 स्कूटी, लुक और माइलेज जबरजस्त
बुलेट बाइक को टक्कर देती है 350cc पावरफुल इंजन वाली Hero Cruiser 350 बाइक, देखें कीमत