Tata Altroz Racer: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Tata Altroz Racer कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.7,48,668 लाख है। यह कार सनरूफ फीचर के साथ आती है, इसे आप Rs.75,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
Tata Altroz Racer फीचर्स
Tata Altroz Racer के केबिन में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ नया 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर कंसोल और वॉयस-ऑपरेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ है।
Tata Altroz Racer इंजन और माइलेज की जानकारी
Tata Altroz Racer में 1.2-लीटर 89bhp रेवोट्रॉन इंजन पर चलता है और फिर 1.2-लीटर i-टर्बो वर्जन था जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलकर 109 bhp और 140 Nm का टॉर्क देता था। रेसर में लगभग 20 bhp की वृद्धि और अतिरिक्त 30 Nm का टॉर्क है। ये कार आपको 19.16 से 26.2 किमी/ तक का माइलेज देगी।
Tata Altroz Racer कीमत और EMI प्लान
Tata Altroz Racer की On-Road कीमत Rs.7,48,668 लाख है। मगर इसे 75,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 75,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.6,73,668 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs17,021 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
10 लाख का बजट है तो तुरंत घर ले आएं Maruti Grand Vitara कार, जानें डिटेल
भौकाल मचाने जल्द आ रही है New Hero Hunk बाइक, आते ही युवाओ के दिलो पर करेगी राज
इससे सस्ती कार और कहीं नहीं मिलेगी भाई मात्र 1,10,000 रुपए में अपना बनाए Tata Altroz SUV
Splendor का भांडा फोड़ने आ गयी नए Look में New Bajaj CT 125 X बाइक, जानें कीमत
80kmpl के दमदार माइलेज के साथ मार्केट में तबाही मचाने आई Yamaha RX 100 बाइक