Maruti Grand Vitara: अगर आप भी कोई हाइब्रिड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं जो 10 लाख रूपये तक आता हो तो आपके लिए Maruti Grand Vitara परफेक्ट हो सकती सकती है, इस कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, हवादार फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए है भारतीय बाजार में इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। आइये जानते हैं Maruti Grand Vitara के बारे में
Maruti Grand Vitara Features
Maruti Grand Vitara में 9-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, हवादार फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, 6 एयरबैग, ऑल-व्हील ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Maruti Grand Vitara Engine & Mileage
Maruti Grand Vitara के पेट्रोल इंजन 1462 सीसी और 1490 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ग्रैंड विटारा का माइलेज 19.38 से 27.97 किमी/लीटर है। ग्रैंड विटारा 5 सीटर है और लम्बाई 4345 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1795 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2600 (मिलीमीटर) है।
Maruti Grand Vitara Price
आपको बता दें कि Maruti Grand Vitara एसयूवी की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। वहीं टॉप-स्पेक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑटोमैटिक (अल्फा प्लस) वैरिएंट की कीमत 20.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। भारतीय बाजार में Maruti Grand Vitara का मुकाबला एमजी एस्टर, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, टोयोटा हिरडर, वोक्सवैगन टाइगून और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से हैं। हालांकि सुरक्षा सुविधाओं के मामले में ये कार काफी बेस्ट है।
यह भी पढ़े-
ग्राहकों से नहीं उतर रहा Maruti Dzire का खुमार, हजारो यूनिट की बिक्री के साथ फिर बनी नंबर 1
Toyota की इस किफायती कार के पीछे पड़ गए ग्राहक, कम कीमतों में लक्ज़री फीचर्स और इंटीरियर
Toyota की इस किफायती कार के पीछे पड़ गए ग्राहक, कम कीमतों में लक्ज़री फीचर्स और इंटीरियर
मात्र 44 हजार रुपए देकर ले जाएँ Maruti Suzuki Alto K10 कार 36 km का माइलेज के साथ,जाने कैसे
मात्र 6,982 रुपए की आसान किस्त पर खरीदें Suzuki का न्यू लुक S-Presso कार,जाने कैसे