Maruti Suzuki Alto K10 : दोस्तों Maruti Suzuki देश में अपनी किफायती कार और फॅमिली कार बनाने के लिए मशहूर हैं, कंपनी की तरफ से आने वाली Alto हर आम आदमी की सवारी बन सकती हैं। फ़िलहाल कंपनी इस अपग्रेड कर ही हैं, खबरें आ रही हैं की अब इस कार में बड़े बदलाव मिलेंगे और यह और भी किफायती बन जाएगी। आइयें जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।
100 किलोग्राम तक हम हो जाएगा वजन
Maruti Suzuki Alto K10 में अब नए अपग्रेड किये जाएगी और नयी टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर इस कार के बिल्ड मटेरियल को बदला जाएगा, इसके बाद अब कार का जो वजन रहेगा वो 100 किलोग्राम तक कम कर दिया जाएगा जिससे इंजन की एफिशिएंसी बढ़ जाएगी और इंजन पर लोड कम पड़ेगा।
40 km का देगी माइलेज
फिलाहल पता चला हैं की Maruti Suzuki Alto K10 के इंजन पॉवरट्रेन में भी बदलाव किये गए हैं जिसमे बाद अब कार का इंजन और भी ज्यादा माइलेज देने वाला हैं और किफायती बनने वाला हैं। कार में अब पेट्रोल पर आपको 33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला हैं जबकि कार के CNG ट्रिम में आपको 40 km/kg का तगड़ा वाला माइलेज देखने को मिलेगा।
इतनी होगी कीमत
Maruti Suzuki Alto K10 को अपग्रेड करने के बाद यह और भी किफायती बन गयी हैं और पर्यावरण के लिए भी कम हानिकारक होने वाली हैं। आने वाले महीनो में हमे इसकी लॉन्चिंग देखने को मिलने वाली हैं, कंपनी इसे 4 लाख रूपए की कीमत से पेश कर सकती हैं।
यह भी पढ़े –
Hyundai Santro कार, अब मात्र 69,497 रुपये में अपना बनाये, जानिए कैसे?
नए रंग रूप में थिरकने को तैयार हैं नयी Dzire, तगड़े इंटीरियर और पावर से रहेगी लेस
दमदार फीचर्स से भरपूर है मोटू सेठ की फेवरेट Kawasaki Vulcan S बाइक, जानें कीमत
सिर्फ 3 लाख की कीमत में घर आ जाएगी Honda की फैमिली कार, जल्दी देख लो कैसे खरीदना
Brezza का राज काल खत्म करने Honda ला रहा हैं तगड़ी SUV, मॉडर्न फीचर्स से होगी लेस