Tata Altroz SUV: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Tata Altroz SUV कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.7,48,668 लाख है। यह कार सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ आती है जिसे आप Rs.1,10,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
Tata Altroz SUV Features
Tata Altroz SUV में आपको सिंगल-पैन सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर विंडो, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल आदि मिलेंगे
Tata Altroz SUV Engine & Mileage
Tata Altroz SUV का डीजल इंजन 1497 सीसी, पेट्रोल इंजन 1199 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर अल्ट्रोज़ का माइलेज 23.64 किमी/लीटर है। अल्ट्रोज़ 5 सीटर है और लम्बाई 3990 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1755 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2501 (मिलीमीटर) है।
Tata Altroz SUV Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Tata Altroz SUV की On-Road कीमत Rs.7,48,668 लाख है। मगर इसे 1,10,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 1,10,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद 6,38,668 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs16,137 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
Toyota की इस किफायती कार के पीछे पड़ गए ग्राहक, कम कीमतों में लक्ज़री फीचर्स और इंटीरियर
Bajaj Freedom 125 का घमंड तोड़ने मार्केट में जल्द आ रही है Jupiter का CNG मॉडल, जानिए डिटेल
Bajaj Freedom 125 से कई गुना बेहतर होगी 2024 Hero Xpulse बाइक, जानें खासियत
मात्र 44 हजार रुपए देकर ले जाएँ Maruti Suzuki Alto K10 कार 36 km का माइलेज के साथ,जाने कैसे
मात्र 6,982 रुपए की आसान किस्त पर खरीदें Suzuki का न्यू लुक S-Presso कार,जाने कैसे