Maruti Suzuki Alto K10: हमारे देश में सबसे ज्यादा किफायती कार मारुती ही बनाता है, इनकी Maruti Suzuki Alto K10 को भी देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कार के CNG वेरिएंट को फिलहाल सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है जिसे लोग इसे EMI पर भी खरीदना चाहते है जिसकी जानकारी हमने नीचे दी है।
35 km का मस्त माइलेज
Maruti Suzuki Alto K10 में आपको न्यू जनरेशन वाला K सीरीज वाला 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन मिलता है, यह काफी किफायती इंजन माना जाता है जो की पेट्रोल और CNG ट्रिम में उपलब्ध है। जिसमे पेट्रोल में आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है जबकि कार के CNG ट्रिम में आपको 35 Km/Kg तक का माइलेज मिल जाता है।
इंटीरियर फीचर्स
Maruti Suzuki Alto K10 के इंटीरियर में आपको एक 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो की एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स के साथ के साथ आता है। कार में USB चार्ज, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल के स्लॉट भी मिलते है। कार के स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का कंट्रोल दिया गया है।
बेस्ट EMI प्लान
Maruti Suzuki Alto K10 CNG की कीमतें 5.70 लाख रूपए एक्स शोरूम से रहती है अगर आप इसके 1.14 लाख रूपए का डाउन पेमेंट कर देते है तो आपको बकाया राशि का लोन 8.5% की ब्याज दर से मिल जाएगा। अगर आप 3 साल यानी 36 महीनो वाला EMI प्लान चुनते है तो आपको हर महीने लगभग 15,000 रूपए की EMI देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़े –
लल्लनटॉप फिचर्स साथ Tata Electric Cycle खरीदें मात्र 18,000 रुपये में, रेंज मिलेगा 140KM
सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चलती है BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे शानदार फीचर्स
624CC इंजन और 30KM की माइलेज के साथ स्मार्टफोन जितनी कीमत में मिल रही है Tata Nano
Maruti Swift कार की दनादन हो रही है खरीददारी, ग्राहकों की लगी भीड़, कीमत मात्र इतनी, जल्दी करें
2 लाख नही बल्कि ₹5,760 मंथली EMI पर घर लाएं, Yamaha Mt 15 v2 बाइक, जानिए प्लान