Fortuner को फटकारने आ गई MG Gloster Facelift कार, जानें फीचर्स और कीमत

Vikash Kumar
4 Min Read
MG Gloster Facelift
WhatsApp Redirect Button

MG Gloster Facelift: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से MG Gloster Facelift कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत 5,24,458 लाख रुपए है। मगर इसे 52 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, आपको बता दें कि यह कार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, आइये जानते हैं MG Gloster Facelift कार के बारे में विस्तार से

MG Gloster Facelift फीचर्स

MG Gloster Facelift में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो उसमे हमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एयर कंडीशनर ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील्स, और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते है।

MG Gloster Facelift
MG Gloster Facelift

MG Gloster Facelift सेफ्टी फीचर्स

इस कार में सेफ्टी के तौर पर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक,  एयरबैग की संख्या – 6 (ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग-फ्रंट, साइड एयरबैग-रियर), कर्टेन एयरबैग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, दिन और रात रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजर वार्निंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, रियर कैमरा, एंटी-थेफ्ट डिवाइस, एंटी-पिंच पावर विंडो, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर सीटबेल्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असिस्ट, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, 360 व्यू कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल है।

MG Gloster Facelift इंजन और माइलेज 

इस कार का इंजन डिस्प्लेसमेंट 1996cc होनेवाला है। और इसका ट्रांसमिशन सिर्फ एक ऑटोमैटिक ही रहने वाला है। यह कार 4 सिलिंडर के साथ आनेवाली है, और यह कार फ्यूल टाइप डीज़ल में उपलब्ध हो सकती है। इसमें आपको 2.0-l लीटर टर्बो-डीजल का इंजन मिलने वाला है। एवं इस MG Gloster Facelift 2024 मॉडल का माइलेज 12.04 to 13.92 kmpl का रहने वाला है, यह कंपनी का दावा है। इसकी फ्यूल कैपेसिटी 75 लीटर तक की है।

MG Gloster Facelift कीमत

MG Gloster Facelift 2024 की कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू होगी। जिसमे आपको अलग अलग वैरिएंट देखने मिल सकते है। आपको बता दें कि MG Gloster Facelift  यह कार 15 जून 2024 को लॉन्च कर दी गई है और लॉन्च होते ही सभी युवाओ के दिलो पर राज कर रही है।

ये भी पढ़े-

Kawasaki ने लॉन्च किया अपना प्रीमियम फीचर्स वाली लेटेस्ट बाइक, माइलेज एक नंबर

रक्षा बंधन ऑफर में आसान EMI पर खरीदें Honda Activa, बहन हो जाएगी खुश

गरीब बच्चो के लिए Hero ने लांच किया 70KM रेंज वाली Hero Electric A2B इलेक्ट्रिक साइकिल

140KM की रेंज के साथ, TVS X Electric Scooter सड़को पर मचा रही शोर, जानें कीमत

इस रक्षाबंधन भैया को गिफ्ट दे TVS Apache RTR 160, जाने आसान मंथली EMI

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment