Maruti Celerio: फैमिली के लिए कार की तलाश कर रहे लोगो के लिए Maruti Celerio एक बढ़िया ऑप्शन है। कम बजट में भी बढ़िया सुविधाओं के साथ इस कार में आपको बहुत कुछ मिल जाएगा। Maruti Celerio की किफायती कीमतें और बढ़िया माइलेज इस और ख़ास बना देता है।
CNG है डिमांड में
Maruti Celerio में आपको 1.0 लीटर 998cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो की 67 bhp की मैक्स पावर और 89 Nm का टॉर्क बनाता है। कार में आपको पेट्रोल और CNG दोनों ट्रिम उपलब्ध रहती है, फ़िलहाल लोगो को इसकी CNG ट्रिम काफी पसंद आ रही है क्युकी उसमे माइलेज कफायती है।
35 km का माइलेज
Maruti Celerio में मिलने वाले माइलेज पर नजर डालेंगे तो इसमें आपको पेट्रोल पर 27 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके CNG ट्रिम में 35 किलोमीटर प्रति किलो CNG का माइलेज मिल जाता है। कार में आपको 4 कलर ऑप्शन ऑफर किया जा रहे है।
इंटीरियर फीचर

Maruti Celerio के इंटीरियर में चले तो इसमें आपको एक 7 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल रही है जो की कई फीचर्स के साथ हैं। कार में सुविधा के लिए पुश बटन स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मैन्युअल AC, पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हां।
इतनी है किमत
भारीतय बाजार में Maruti Celerio कार की कीमतें 4.50 लाख रूपए से लेकर 7 लाख रूपए एक्स शोरूम तक जाती है। कार में 4 अलग अलग वैरिएंट ऑफर किया जाते है।
यह भी पढ़े –
गुमनाम गलियों की रानी हो जाएगी Pulsar जब मार्केट में शोर मचाएगी Honda की ये स्मार्ट बाइक
कातिलाना अंदाज में एंट्री ले रही Renault Duster, एडवांस फीचर्स से होगा सिस्टम हैंग
वाह भाई वाह, Hero की इस बाइक ने कर दी Apache की घर वापसी, डैशिंग अवतार में हुई लांच
Ola की डोली उठाने तैयार है Ather का स्मार्ट ई स्कूटर, Google Maps के साथ 160 km की रेंज
50 हजार से भी कम कीमत में मिलता है Lectrix Electric Scooter, गरीबो के लिए है अच्छा ऑप्शन