Lectrix Electric Scooter : अगर आप भी इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Lectrix Electric Scooter स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत 49,999 रुपए है। यह स्कूटर SOS बटन, साइड स्टैंड अलर्ट, एंटी थेफ्ट, हेलमेट वार्निंग जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, आइये जानते हैं Lectrix Electric Scooter स्कूटर के बारे में विस्तार से
Lectrix Electric Scooter रेंज और फीचर्स
ये स्कूटर आपको 50 किमी की टॉप स्पीड देता है और सिंगल चार्ज में 100 किमी रेंज ऑफर करता है। इसमें कई सारे फीचर्स के साथ 93 गेम चेंजिग और 24 स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। इसे 1.25 लाख किमी चलाकर टेस्ट किया गया है। इसमें 25 लीटर का बूट स्पेस और बूट लैंप भी दिया गया है। इसमें आपको स्कूटर बंद करने पर भी 10-15 सेकंड तक जलते रहने वाले फॉलो मी लैंप भी मिलते है। इसमें SOS बटन, साइड स्टैंड अलर्ट, एंटी थेफ्ट, हेलमेट वार्निंग जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते है।
कंपनी के पास है कई मॉडल
इसके अलावा कंपनी के पास SX25 स्कूटर हव जिसमें 2 kWh कोई बैटरी है जिसकी टॉप स्पीड 25 kmph है और सिंगल चार्ज में ये आपको 60 किमी रेंज देता है। इसकी कीमत 54,999 रुपये है। इसके अलावा LXS G2.0 में 2.3 kWh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 98 किमी रेंज देती है। इसकी कीमत 87,999 रुपये है। अब अगर इसके LXS 2.0 (ECO) की बात करें तो इसमें 2.3 kWh की बैटरी मिलती है जो सिंगल चार्ज में 98 किमी रेंज देता है। इसकी कीमत 84,999 रुपये है।
कीमत की जानकारी
इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर को इंडिया में कोई वेरिएंट के साथ लांच किया गया है इसके बेस मॉडल की कीमत 49,999 रूपये है लेकिन टॉप मॉडल लेने के लिए आपको 84,999 रूपये देने पड़ सकतें हैं साथ ही इसमें रेड, ब्लैक, व्हाइट, ब्लू आदि कलर शामिल है।
ये भी पढ़े-
लांच होते ही मार्केट में तबाही मचा देगी Tata Curvv EV कार, लॉन्च से पहले लीक हुई सभी डिटेल्स, जानें
Maruti जल्द ही सस्ते दामों में लॉन्च करेगी अपनी नई Suzuki Hustler कार, एडवांस फीचर्स से होगी लैस
Toyota की ये नई शानदार कार, कीमत आपके बजट में है भाई
लांच होते ही मार्केट में तबाही मचा देगी Tata Curvv EV कार, लॉन्च से पहले लीक हुई सभी डिटेल्स, जानें
Tata की इस टॉप सेलिंग कार में मिलता हैं 27 km का माइलेज, सिर्फ 1 लाख देकर ले आओ घर