वाह भाई वाह, Hero की इस बाइक ने कर दी Apache की घर वापसी, डैशिंग अवतार में हुई लांच

Mayur Gawhade
3 Min Read
Hero Xtreme 160R 4V
WhatsApp Redirect Button

Hero Xtreme 160R 4V: बाइक बनाने वाली कंपनी Hero ने आज अपनी एक और नयी शानदार बाइक Hero Xtreme 160R 4V को पेश कर दिया है। बता दें की कंपनी ने इसे नए रूप में अपग्रेड किया है जिसके बाद इसमें आपको कई बड़े बदलाव मिलने वाले है। इसी की जानकरी हम आपको देने वाले है।

इतना पॉवरफुल है इंजन

Hero Xtreme 160R 4V के इस नए वेरिएंट में आपको 163.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलने वाला है जो की बाइक को 16.6bhp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क बनाकर देने वाला है। परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलने वाला है।

सेफ्टी को और बढ़ाया गया

सेफ्टी को और बढ़ाते हुई बाइक में अब ड्यूल-चैनल ABS और पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम भी दिया जा रहा है, इसमें आपको 17-इंच के व्हील मिलेंगे जो की USD फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन से लेस रहेंगे। बाइक के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दी गई है।

डिज़ाइन में किये गए है बदलाव

Hero Xtreme 160R 4V
Hero Xtreme 160R 4V

Hero Xtreme 160R 4V की डिज़ाइन में भी बढ़िया अपग्रेड देखने को मिल रहे है जिसके बाद अब इसका लुक कर भी अट्रैक्टिव बन गया है, बाइक में अब आपको सिंगल पीस सीट मिलने वाली है। इसमें आपको अब दो कलर ऑप्शन दो नीऑन शूटिंग स्टार और स्टेल्थ ब्लैक मिलने वाले है।

इतनी है नए वेरिएंट की कीमत

भारीतय बाजार में अभी लांच की गयी इस Hero Xtreme 160R 4V के इस 2024 एडिशन की कीमत 1.40 लाख रूपए एक्स शोरूम रखी गयी है। बाइक में किया गए अपग्रेड के बाद यह युवाओं को और भी पसंद आने वाली है।

यह भी पढ़े –

72 kmpl का जबरजस्त माइलेज देती है TVS Raider 125 बाइक, कीमत सिर्फ इतनी, जानिए पूरी जानकारी

50 हजार से भी कम कीमत में मिलता है Lectrix Electric Scooter, गरीबो के लिए है अच्छा ऑप्शन

महज 10 मिनट के सिंगल चार्ज पर 100Km तक चलेगी TATA की ये इलेक्ट्रिक कार, मात्र 2,40,000 रुपये में खरीदें

गरीबों के लिए तोहफा- मात्र 3,127 रुपये डाउन पेमेंट करके खरीदें 160Km की रेंज वाली ये सस्ती Hero Duet Lx स्कूटी

7,657 के आसान से क़िस्त के साथ घर लाएं Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment