Pagani Utopia Roadster : अगर आपको भी लग्जरी गाड़ीयो का शौक है और अगर आप भी महंगी गाड़ियों में घूमना चाहते हैं और यह चाहते हैं कि आपके पास भी एक लग्जरी कर हो जिसमें लग्जरी फीचर्स और शानदार माइलेज देखने को मिले तो आपके लिए Pagani Utopia Roadster कार बेस्ट ऑप्शन होगी, ये कार केवल ड्रॉप-टॉप वेरिएंट के साथ ही नहीं आई है, बल्कि इस कार में कई स्पेशल फीचर्स को जोड़ा गया है, आइये जानते हैं Pagani Utopia Roadster कार के बारे में
Pagani Utopia Roadster स्पेसिफिकेशन
इस लग्जरी कार के फ्रंट में 21-इंच के व्हील्स और रियर में 22-इंच के व्हील्स लगाए गए हैं. इन कार के व्हील्स को Pirelli P Zero Corsa साइबर टायर से कवर किया गया है. कंपनी दावा करती है कि ये टायर व्हील के सिस्टम से कम्युनिकेट करने में भी सक्षम है, पगानी यूटोपिया रोडस्टर पर Habanero रेड एक्सपोस्ड कार्बन फाइबर एक्सटीरियर पेंट किया गया है. ये पेंट पगानी Zonda की दुबई रेड से इंस्पायर्ड है. इस लग्जरी कार में डुअल राउंडेड हेडलैम्प्स, गैपिंग ग्रिल और सर्कुलर टेललाइट्स लगी हैं. कंपनी का दावा है कि ये कार एडवांस्ड monocoque कार्बो-टाइटेनियम चेसिस की लाइट के साथ आई है।
Pagani Utopia Roadster इंजन और माइलेज
ये मर्सिडीज-AMG सोर्सड इंजन से 852 bhp की पावर मिलती है और 1,100 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. इस कार में ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है. वहीं इस कार के खरीदार गाड़ी में पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल गियर बॉक्स भी लगवा सकते हैं. इस कार की इलेक्ट्रॉनिकली टॉप-स्पीड 350 kmph है,
Pagani Utopia Roadster कीमत
वही अगर Pagani Utopia Roadster के कीमत की बात की जाये तो पगानी की इस स्पोर्ट्स कार के ड्रॉप-टॉप वर्जन की कीमत 44 बिलियन डॉलर है. जिसे अगर बारत की करेंसी में बदला जाए, तो इस लग्जरी कार की कीमत 33 करोड़ रुपये के करीब होगी।
ये भी पढ़े-
नए अवतार में आ रही है Yamaha RX 100 बाइक, मिलेगा 80 किमी का माइलेज
ABS के साथ कंटाप है Platina 110, सिर्फ 2 हजार की बनती है मंथली EMI
सबका धंदा चौपट कर देगी Nexon CNG, सिर्फ इतनी रहेगी कीमत
भाई को गिफ्ट देने के लिए सबसे बढ़िया है ये वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, मात्र इतनी है कीमत
स्पोर्ट्स एडिशन में सभी को चुनौती दे रही Maruti Suzuki Baleno, देगी 30km का जबरदस्त माइलेज