पावर और फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण है नयी Thar Roxx, इतनी रहेगी कीमत

Mayur Gawhade
3 Min Read
Mahindra Thar Roxx
WhatsApp Redirect Button

Mahindra Thar Roxx : दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी थार के साथ देश के ऑफ रोड सेगमेंट में कब्जा कर लिया है लेकिन ग्राहकों को इसका 5 डोर वेरिएंट का बहुत इंतज़ार है जिसका अंत अब महिंद्रा ने कर दिया है और Mahindra Thar Roxx की पेशकश कर दी है। यह नयी ऑफ रोअडिंग SUV ग्राहकों को बहुत पसंद आने वाली है जिसकी जानकारी हम आपको देने वाले है।

सनरूफ के साथ थार

Mahindra Thar Roxx के इंटीरियर में आपको मिलने वाला है एक डुअल-पैन सनरूफ, इसके इंटीरियर को नया थीम दिया गया है जिसमे अब एक 10.25-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है और एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला हैं। SUV में सुविधा के लिए एक 360-डिग्री कैमरा, माउंटेड कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, LED फॉग लैंप जैसे फीचर्स मिलने वाले है।

तगड़ा पॉवरट्रेन

Mahindra Thar Roxx
Mahindra Thar Roxx

Mahindra Thar Roxx में पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमे आपको एक 2.2-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। बता दें की इसमें आपको 4X4 ड्राइव देखने को मिलने वाली है जिससे यह और भी पावर का एहसास आपको देने वाली है।

लांच और कीमत

Mahindra Thar Roxx को देश में 15 अगस्त 2024 के मौके पर लांच किया जाना है जिसके बाद इसकी कीमतें 12 लाख रूपए से लेकर 18 लाख रूपए एक्स शोरूम तक रहने वाली है। बाकि इसमें आपको नए अलॉय व्हील्स, रियर फेंडर पर 4×4 बैजिंग और C-शेप LED टेल लैंप्स मिलने वाले है।

यह भी पढ़े –

Maruti की इस 35 km माइलेज कार की सबसे ज्यादा डिमांड, देखें आसान EMI

Royal Enfield की इस बाइक पर आप भी लगोगे स्वर्ग के राजा, क्लासी है इसका अंदाज

लॉन्च हुई Hero A2B Electric Cycle, स्मार्टफोन जितनी कीमत, देगी 80km की लंबी रेंज

भूल जाओ KTM, TVS ने लॉन्च किया अपना स्पोर्ट बाइक Apache RTR 160, मिलेगा 45 Km का माइलेज

सिर्फ इतना माइलेज दे रही है Guerrilla 450, खरीदने से पहले चेक कर लो

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment