Royal Enfield Super Meteor 650: अगर आप भी क्लासिक बाइक खरीदने का मन बना रहे है और कुछ अलग ही बाइक चाहते है जो की आपको सबसे हटके अंदाज दे तो आपको एक बार Royal Enfield Super Meteor 650 की जानकारी एक बार जरूर देखन चाइये। यह बाइक अपने हैवी लुक और क्लासी अंदाज से पसंद की जा रही है।
650cc का एकदम ही कंटाप इंजन
Royal Enfield Super Meteor 650 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको एक 648cc का ट्विन-सिलिंडर इंजन मिलता हैं जो की बाइक को 47 Ps की मैक्स पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क देखने को मिल जाता हैं। यह इंजन की आवाज भी एकदम बुलंद है और बाइक लवर्स को बहुत पसंद आता है।
बढ़िया फीचर्स और माइलेज
Royal Enfield Super Meteor 650 में राइडर की सुविधा के लिए ट्विन-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है जो की टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। बाइक में फ़ोन चार्जिंग के लिए USB चार्ज सॉकेट भी मिलता है। बाइक में आपको 25 km/l तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
इतनी है कीमतें
Royal Enfield Super Meteor 650 की मार्केट में किमतों की बात करे तो यह 3.70 लाख रूपए की कीमत से पेश की गयी है जबकि बाइक के टॉप मॉडल की कीमत 4 लाख रूपए तक है। इसे 3 वेरिएंट में बेचा जाता है, क्लासिक बाइक खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन बन जाती है जो की पावर, लुक और फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण है।
यह भी पढ़े –
लॉन्च हुई Hero A2B Electric Cycle, स्मार्टफोन जितनी कीमत, देगी 80km की लंबी रेंज
भूल जाओ KTM, TVS ने लॉन्च किया अपना स्पोर्ट बाइक Apache RTR 160, मिलेगा 45 Km का माइलेज
Maruti Swift कार की दनादन हो रही है खरीददारी, ग्राहकों की लगी भीड़, कीमत मात्र इतनी, जल्दी करें
624CC इंजन और 30KM की माइलेज के साथ स्मार्टफोन जितनी कीमत में मिल रही है Tata Nano
इस रक्षाबंधन अपने बहन को गिफ्ट करें, 50 KM रेंज वाली TVs Jupiter Electric Scooter, जानें डिटेल